राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस की जंग अभी भी जारी है। ऐसे में इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया फिलहाल सिर्फ वैक्सीन पर निर्भर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत में भी वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है। हालांकि, इसी बीच देश में वैक्सीन की कुछ कमी सी नजर आ रही है। जिसके बाद भारत के दोस्त देश रूस ने भारत को अपनी वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' (Sputnik V) देने का फैसला किया था। वहीं, अब इसकी कीमतों का खुलासा हो चुका है।
Sputnik V की तय कीमत :
दरअसल, देशभर में कई जगह जारी वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन खत्म होने के कारण देश में अब वैक्सीन का उतपादन तो बढ़ाया ही गया, साथ ही रूस से आई वैक्सीन Sputnik V से भी वैक्सीनेशन का फैसला किया गया है। यह वैक्सीन अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसी के चलते Sputnik V को बनाने वाली कंपनी डॉ. रेड्डी लैब कंपनी ने अब इस वैक्सीन की कीमत का खुलासा कर दिया है। हालांकि, यह वैक्सीन भारत में मौजूदा दोनों वैक्सीन से महंगी होगी। क्योंकि, कंपनी के मुताबिक, रूस की Sputnik V वैक्सीन की एक डोज की कीमत 995.40 रुपये निर्धारित की गई है।
भारत में निर्मित की जाएगी Sputnik V :
खबरों की मानें तो, Sputnik V को भारत में निर्मित किया जाएगा। इसलिए उसकी इतनी कीमत तय की गई है। भारत में कंपनी का आयात करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डी लैब ने इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि, 'गुरुवार को इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज से मंजूरी मिल गई थी। सूत्रों के मुताबिक, भारत में वर्तमान समय में Sputnik V वैक्सीन के 1.5 लाख डोज उपलब्ध हैं। बताते चलें, देश में निर्मित की गई स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कीमतें दोनों वैक्सीन के निर्माता कंपनियों ने खुले बाजार और प्राइवेट अस्पतालों और राज्य सरकारों के लिए अलग-अलग कीमत रखी है।
डॉ. रेड्डी लैब ने बताया :
डॉ. रेड्डी लैब ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'Sputnik V वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंची थी। अभी टीके की और खेप आयात द्वारा मंगाई जाएगी। हालांकि आगे इसे भारतीय साझेदार कंपनियों के द्वारा गी उत्पादित किया जाएगा। जब यह वैक्सीन भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।