VFI Group के स्प्रिंगफिट मैट्रेस ब्रांड ने सर्टा मैट्रेस इंडिया में किया अधिग्रहण
राज एक्सप्रेस। जब भी कोई कंपनी कोई योजना बनाती है, तो उसे कई बार अपनी योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ की जरूरत होती है। ऐसे में वो कंपनी दूसरी कंपनी का अधिग्रहण कर लेती है। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने अधिग्रहण किये हैं। उन्हीं की राह चलकर लक्जरी और आरामदायक गद्दे बेचने वाली कंपनी VFI Group का मालिकाना हक़ रखने वाला ब्रांड स्प्रिंगफिट ने सर्टा मैटरेस इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने इस मामले में गुरुवार को घोषणा कर जानकारी दी है।
प्रिंग फिट मैटरेस ने सर्टा मैटरेस इंडिया का किया अधिग्रहण :
VFI Group खुदरा क्षेत्र में अपने लक्जरी और आरामदायक गद्दों के लिए जाना जाता है। इसका मालिकाना हक़ रखने वाला ब्रांड स्प्रिंगफिट है, जिसे 90 अखिल भारतीय वितरण बिंदुओं और 1,500 खुदरा विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाता है। वहीं, आज इस स्प्रिंगफिट (Springfit Mattress Brand) ने गिरवर को सर्टा मैटरेस इंडिया (Serta Mattress India) के साथ साझेदारी कर 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। भारत में अपने लाइसेंसधारी एमिरेट्स स्लीप सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इस अधिग्रहण के तहत उत्पादों का निर्माण VFI Group के कारखानों में किया जाएगा, जिससे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की "मेक इन इंडिया" पहल में योगदान मिलेगा।
VFI Group के निदेशक ने बताया :
VFI Group ने यह निवेश इस उद्देश्य के साथ किया है कि, वह लक्जरी गद्दों के लिए बाजार में अग्रणी विशेषज्ञ बनना चाहती है। इसके अलावा कंपनी मेक-इन-इंडिया में मदद तो करेगी ही साथ ही इस अधिग्रहण के माध्यम से भारतीय ग्राहकों को लक्जरी विदेशी अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनेगी। VFI Group के निदेशक निपुण गुप्ता ने बताया, "सबसे आरामदायक और शानदार गद्दे की पेशकश करने में अग्रणी के रूप में, हमारे लिए एक ऐसे ब्रांड के साथ साझेदारी करना स्वाभाविक है जिसे उत्पादों की उत्कृष्ट श्रृंखला के लिए दुनिया भर में मांग की जाती है। हमारी प्रीमियम श्रेणी, रेंज 75000 रुपये से शुरू होकर 5,00,000 रूपये तक का हम निर्माण करना चाहते हैं। सालाना 20000 नंबर गद्दे बेचते हैं। स्प्रिंगफिट मैट्रेस का पहले से ही भारत में लग्जरी मैट्रेस उद्योग में बाजार हिस्सेदारी का 50 प्रतिशत हिस्सा है। अब इस अधिग्रहण के साथ स्प्रिंगफिट मैट्रेस का लक्ष्य 70 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। यह लक्ज़री गद्दे उद्योग में उद्योग के नेता बनने की दिशा में एक कदम है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।