Spicejet ने वेतन बढ़ाकर दिवाली पर दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस जैसे जानलेवा वायरस से फैल रहे संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण लगभग सभी कार्यालय और कंपनियां बंद रहीं। जिससे लगभग सभी सेक्टरों को नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान कई कंपनियां कुछ कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो गई थीं। जैसे कुछ कंपनियों ने छंटनी की, कुछ ने अपने कर्मचारियों को लीव विथाउट पे पर भेज दिया और कुछ ने वेतन में कटौती कर दी थी। इन्हीं की तरह Spicejet एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी, लेकिन अब एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देने का फैसला किया है। हालांकि, 'स्पाइसजेट' (Spicejet) इससे पहले अप्रैल में भी यह फैसला ले चुकी है।
Spicejet का बड़ा फैसला :
दरअसल, लॉक डाउन के कारण सभी अपने घरों में कैद से हो गए थे। उस समय हवाई यात्राओं का संचालन भी रोक दिया गया था। इसलिए घाटे का सामना कर रही कंपनियों ने वेतन कटौती कर दी थी। चूंकि, अब माहौल कभी सही हो चुका है पर देश दुनियाभर में सभी हवाई यात्रा शुरू हो चुकी है। इसलिए, अब सभी एयरलाइन कंपनियां अब पटरी पर आचुकी है। इसी का नतीजा है कि, अब प्राइवेट एयरलाइन 'स्पाइसजेट' (Spicejet) ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा देते हुए वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है। Spicejet द्वारा अपने 80 घंटे तक फ्लाइट उड़ाने वाले कैप्टन की सैलरी 7 लाख रुपए तक की और मंथली बेसिस पर पाइलट की सैलरी में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा इन सभी की सैलरी अक्टूबर के लिए 22% तक का बढ़ा दी गई है।
Spicejet के स्पोक्सपर्सन ने दी जानकारी :
जी हां, 'स्पाइसजेट' (Spicejet) एयरलाइंस ने दिवाली से कुछ ही दिन पहले कैप्टन का सैलरी स्ट्रक्चर को रिवाइज करते हुए 80 घंटे तक फ्लाइट उड़ाने वाले कैप्टन की मंथली सैलरी में 55% तक बढ़ोतरी कर दी है। Spicejet के स्पोक्सपर्सन ने जानकारी देते हुए बताया है कि, '80 घंटे तक फ्लाइट उड़ाने वाले कैप्टन की सैलरी 7 लाख रुपए तक बढ़ाई गई है। स्पाइसजेट ने मंथली बेसिस पर पाइलट की सैलरी बढ़ाई है। अक्टूबर महीने के लिए उनकी सैलरी में 22% तक का हाइक किया। पाइलट की सैलरी के लिए लाया गया नया सैलरी स्ट्रक्चर एक नवंबर 2022 से लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके हिसाब से कैप्टंस को अब प्री-कोविड टाइम से पहले मिलने वाली सैलरी से भी ज्यादा सैलरी मिलेगी। कैप्टंस के साथ ही ट्रैनर्स और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी भी बढ़ाई गई है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।