SpiceJet ने किराए में बढ़ोतरी कर बढ़ाई हवाई यात्रियों की मुश्किल

अगर आप ज्यादातर फ्लाइट में यात्रा करते है या करना पसंद करते है तो, अब आपको हवाई यात्रा करना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, अब हवाई सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है।
SpiceJet ने किराए में बढ़ोतरी कर बढ़ाई हवाई यात्रियों की मुश्किल
SpiceJet ने किराए में बढ़ोतरी कर बढ़ाई हवाई यात्रियों की मुश्किलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अगर आप ज्यादातर फ्लाइट में यात्रा करते है या करना पसंद करते है तो, अब आपको हवाई यात्रा करना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, अब हवाई सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल, ऐसा फैसला विमानन कंपनियों को पिछले सालों के दौरान हुए नुकसान और कुछ अन्य कारणों के चलते लेना पड़ रहा है।

SpiceJet ने बढ़ाया किराया :

जी हां, बजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड (SpiceJet Ltd) द्वारा किराए में बढ़ोतरी कर हवाई यात्रा महंगी कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, SpiceJet ने किराए में 15% की बढ़ोतरी कर दी है इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते लिया है। साथ ही दिन प्रति दिन रुपए में आ रही कमजोरी को ध्यान में रख कर भी एयरलाइन ने यह फैसला लिया है। SpiceJet का यह फैसला लेने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, अन्य एयरलाइन कंपनियां भी इस तरह का फैसला ले सकती है।

कितना हुआ ATF ?

बताते चलें, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में 16 जून को हुई बढ़ोतरी के बाद एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं है। यही कारण है कि, डोमेस्टिक एयरलाइंस दिल्ली में ATF 1,41,232.87 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,46,322.23 रुपए प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,40,092.74 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,46,215.85 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है। बताते चलें, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी साल 2021 के जून महीने में हुई थी उसके बाद तक ATF में 120% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। डॉलर के मुकाबले रुपए भी कमजोर होकर 78 के पार पहुंच चुका है।

जेट फ्यूल की कीमतें :

इंटरनेशनल लेवल पर डोमेस्टिक एयरलाइन्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतें कुछ इस प्रकार है -

  • दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमतें $1,372.71 प्रति किलोलीटर

  • कोलकाता में जेट फ्यूल की कीमतें $1,412 प्रति किलोलीटर

  • मुंबई में जेट फ्यूल की कीमतें $1,369.12 प्रति किलोलीटर

  • चेन्नई में जेट फ्यूल की कीमतें $1,367.56 प्रति किलोलीटर

SpiceJet के CMD और CEO का कहना :

SpiceJet के CMD अजय सिंह ने कहा, 'जेट फ्यूल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और रुपए की कमजोरी ने घरेलू एयरलाइंस के पास किराए में बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।' वहीं, इंडिगो के CEO रोनोजॉय दत्ता ने ATF को GST के दायरे में लाने की वकालत की। उन्होंने कहा, "हम ATF को GST के तहत लाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं क्योंकि इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलता है। हमारा मानना ​​है कि इस तरह के उपायों की अब पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है, ताकि एयरलाइन्स को कंज्यूमर्स के लिए अफोर्डेबल बनाया जा सके।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com