निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही रही शानदार
इस दौरान विमानन कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई। रेवेन्यू में गिरावट की भरपाई खर्चों में कमी से हुई
इसका असर स्पाइसजेट के शेयरों पर दिख रहा, घरेलू बाजार में बिकवाली का भारी दबाव है लेकिन स्पाइसजेट में अच्छी तेजी
राज एक्सप्रेस । निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने अपने क्वार्टर वन रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली दिग्गज विमानन कंपनी स्पाइसजेट के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही शानदार रही है। इस दौरान विमानन कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने रेवेन्यू में गिरावट की भरपाई अपने खर्चों में कमी करके की और इस तरह कंपनी मुनाफे में आ गई। इसका असर स्पाइसजेट के शेयरों पर भी दिख रहा है। शेयर बाजार में आज के कारोबार में बिकवाली का दबाव है, लेकिन स्पाइसजेट के शेयर राकेट बने हुए हैं।
आज के कारोबार में गिरावट का दौर जारी है। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स रेड जोन में है। ऐसे दबाव भरे माहौल में स्पाइसजेट ने आज के कारोबार में 6 फीसदी उछाल भरी है। बड़े पैमाने पर हुई प्राफिट बुकिंग की वजह से भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर 4.34 फीसदी मजबूती के साथ 32.92 रुपये पर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं।
जून तिमाही में स्पाइसजेट को 197.64 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 783.72 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी को 6.22 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात की जाए तो जून तिमाही में यह सालाना आधार पर 19 फीसदी गिरकर 1,917.43 करोड़ रुपये रहा। जून 2022 तिमाही में इसे 2,371.53 करोड़ रुपये और मार्च 2023 तिमाही में 2,043.91 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ था। रेवेन्यू गिरने के बावजूद जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा इसलिए बढ़ा क्योंकि इसका कुल खर्च अप्रैल-जून 2023 में सालाना आधार पर पर 36 फीसदी गिरकर 2,069.24 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च तिमाही में इसका खर्च 2,504.79 करोड़ रुपये था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।