त्योहारी सीजन को ध्यान में रख दिल्ली से कुछ रूट्स पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने कुछ रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। ये ट्रेने देश की राजधानी दिल्ली से चलाई जाएंगी।
त्योहारी सीजन को ध्यान में रख दिल्ली से कुछ रूट्स पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन को ध्यान में रख दिल्ली से कुछ रूट्स पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनेंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर काबू पाना तो नामुमकिन सा हो गया है, लेकिन अब देश में आर्थिक हालातों को मद्देनजर रखते हुए सभी सेवाएं शुरू कर दी गई है। हालांकि, काफी समय तक रहे लॉकडाउन के कारण सब बंद था और इस दौरान लगभग सभी सेवाएं बंद कर दी गई थीं, धीरे-धीरे फिर से सभी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, परन्तु इसके बाद भी कई रेल सेवाएं शुरू नहीं की गई थीं, लेकिन अब त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने कुछ रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी।

होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन :

दरअसल, त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने देश में अन्य कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। इन स्पेशल ट्रेनों के तहत देश की राजधानी दिल्ली से कई खास रूट्स पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें, ये ट्रेनें दशहरा, दिवाली और छठ के त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए चलाई जा रही हैं। हालांकि, देश में अब तक लगभग सभी ट्रेनों का संचालन न शुरू किया जा चुका है, लेकिन कुछ रूट्स पर ट्रेने नहीं चल रही हैं। ये ट्रेनें देश की राजधानी दिल्ली से चलाई जाएंगी।

इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेन :

बताते चलें, रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से सहरसा, दरभंगा और भागलपुर के लिए चलाई जाएंगी। इसके अलावा नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व बख्तियारपुर स्टेशनों से; आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल व सीतामढ़ी स्टेशनों से और आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, क्यिल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों से अप और डाउन होकर गुजरेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com