Share Market Bearish trend
Share Market Bearish trendRaj Express

सितंबर में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार से निकाले 10 हजार करोड़ रुपये

अमेरिकी ब्याज दरें और मंदी को लेकर जारी आशंकाओं की वजह से एफपीआई ने सितंबर में अब तक दस हजार करोड़ रुपए से अधिक की निकासी कर चुके हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • विदेशी निवेशकों का बिकवाली का दौर जारी, सितंबर में अब तक निकाले 10,000 करोड़

  • विशेषज्ञों ने कहा एफपीआई अगले माह शेयर बाजार में फिर से निवेश शुरू कर सकते हैं

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी ब्याज दरें और मंदी को लेकर जारी आशंकाओं की वजह से एफपीआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर में अब तक दस हजार करोड़ रुपए से अधिक की निकासी कर चुके हैं। पिछले माह अगस्त में भी उन्होंने बड़े पैमाने पर निकासी की थी। जबकि, इस साल मार्च से अगस्त तक एफपीआई ने लगातार शेयर बाजार में निवेश किया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर के पहले तीन सप्ताह में लगातार शेयर बेच कर अपना पैसा निकाल रहे हैं। एफपीआई सितंबर में अब तक भारतीय शेयर बाजार से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं। विशेषज्ञ इसकी मुख्य वजह बढ़ती अमेरिकी ब्याज दरें, मंदी की आशंका और अधिक मूल्यवान घरेलू स्टॉक को बताते हैं।

इस निकासी से पहले एफपीआई मार्च से अगस्त तक लगातार पिछले 6 माह से भारतीय बाजार से शेयरों की खरीददारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगले महीने से एफपीआई शेयर बाजार में फिर से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में अब तक 15 कारोबारी दिनों में एफपीआई ने 10,164 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस महीने में 22 सितंबर तक कुल 10,164 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। पिछले कारोबारी हफ्ते में एफपीआई ने 4,700 करोड़ रुपये से अधिक निकाले थे। एफपीआई द्वारा की गई निकासी के बाद अगस्त महीने में भारत की इक्विटी चार महीने के निचले स्तर 12,262 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com