कई प्लेटफार्म के बाद Snapchat ने भी की राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई

कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook और Twitter और यहां तक की वीडियो शेयरिंग वेबसाइट youTube के बाद अब Snapchat ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
कई प्लेटफार्म के बाद Snapchat ने भी की राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई
कई प्लेटफार्म के बाद Snapchat ने भी की राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

अमेरिका। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने यूजर्स के लिए लांचिंग के समय कुछ नियम व शर्ते रखती है। जिन्हें उस ऐप या प्लेटफार्म के यूजर्स को मानना पड़ता है। यदि किसी वजह से यूजर्स इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो, वो ऐप उनके अकाउंट को बिना किसी की अनुमति लिए या बिना किसी चेतावनी दिए ही बैन कर देती है। भले वो कोई नेता, सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ।

राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बैन :

दरअसल, अमेरिका में हाल ही में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव हुए थे, जिसमें ट्रंप के हिस्से में करारी हार लगी है। जिसके बाद बोखलाहट में ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनाव में फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगाते हुए पोस्ट कर रहे हैं। जो इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म की पॉलिसी के खिलाफ है। इसी के चलते सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook और Twitter और यहां तक की वीडियो शेयरिंग वेबसाइट youTube ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया है। वहीं, अब उन्हें तीसरा झटका लगा है क्योंकि, इन सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बाद Snapchat ने भी ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

Snapchat ने क्यों किया बैन :

हालांकि, Snapchat ने राष्‍ट्रपति ट्रंप का अकाउंट अमेरिकी संसद भवन में हिंसा को भड़काने के कारण बैन किया है। इनमे से कई प्लेटफार्म द्वारा यह अकाउंट हमेशा के लिए नहीं कुछ समय के लिए बैन किए गए हैं। हालांकि, Snapchat ने ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से बैन किया है। यानी कि, अब यूजर्स को ट्रंप के Snapchat अकाउंट पर किसी प्रकार का कोई कंटेंट नहीं मिलेगा। इस बारे में Snapchat के एक प्रवक्ता ने बताया है कि,

‘सार्वजनिक सुरक्षा के हित में और गलत सूचना फैलाने, अभद्र भाषा का उपयोग और हिंसा भड़काने का प्रयास हमारे दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन करने का फैसला लिया है।’
Snapchat के प्रवक्ता

Snapchat का कहना :

Snapchat कंपनी का कहना है कि, ‘ट्रंप ने बार-बार स्नैप के सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का प्रयास किया है। हालांकि ट्रंप जब भी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट पोस्ट करते थे तो कुछ ही मिनटों में उन्हें हटा देते थे। जिसके कारण हम उनके कंटेंट की जांच भी नहीं कर पाते थे।’ इस कार्रवाई के बाद ट्रंप के लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर बैन लगा दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com