देश की टॉप-10 में से छह कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में पिछले सप्ताह कुल 2,03,010.73 करोड़ रुपये जोड़े
हाईलाइट्स
देश की टॉप 10 कंपनियों में शीर्ष पर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
दूसरे स्थान पर रही टीसीएस, तीसरे स्थान पर रहा एचडीएफसी बैंक
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से छह की मार्केट वैल्युएशन यानी मार्केट-कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह देश की टॉप-6 कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में कुल 2,03,010.73 करोड़ रुपये की बड़ोतरी की हैं। भारतीय शेयर मार्केट में आशावादी रुझान के बीच रिलायंस इंडस्ट्री (आरआईएल) और टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान सबसे ज्यादा फायदा हुआ। वहीं पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में भी 780.45 अंक या 1.19 प्रतिशत की उछाल देखी गई। शुक्रवार को सेंसेक्स अपने अभी तक के सबसे ऊपरी स्तर 66,060.90 अंक पर बंद हुआ।
जानिए, कितना बढ़ा रिलायंस का मार्केट कैप
टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मार्केट कैप 69,990.57 करोड़ रुपये बढ़कर 18,53,033.73 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने मार्केट कैप में 68,168.12 करोड़ रुपये जोड़े। इससके साथ ही टीसीएस का मार्केट कैप 12,85,058.84 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 39,094.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,91,547.67 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 10,272.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,95,116.94 करोड़ रुपये हो गया है।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,135.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,72,837.72 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 5,348.97 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,951.43 करोड़ रुपये हो गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 8,695.25 करोड़ रुपये घटकर 9,19,962.74 करोड़ रुपये रह गया। वहीं स्टेट बैंक का एमकैप 8,299.89 करोड़ रुपये घटकर 5,21,598.94 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 8,130.77 करोड़ रुपये घटकर 4,53,288.03 करोड़ रुपये रह गया। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का एमकैप 4,581.7 करोड़ रुपये घटकर 6,28,950.34 करोड़ रुपये हो गया।
देश की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी टॉप पोजीशन को बरकरार रखा है। वहीं इसके बाद बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल का नंबर आता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।