Gautam Adani Vinod Adani
Gautam Adani Vinod AdaniShare Market

सेबी की जांच से बिगड़ी चाल, अडाणी समूह के दस में दो शेयर ग्रीन जोन में, 8 कंपनियां रेड जोन में कर रही कारोबार

शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं नियामक बोर्ड (सेबी) तीन विदेशी कंपनियों के साथ अडाणी समूह के लेन-देन में रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों के संभावित उल्लंघन की जांच कर रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं नियामक बोर्ड (सेबी) ने तीन विदेशी कंपनियों के साथ अडाणी समूह के लेन-देन में रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों के संभावित उल्लंघन की जांच शुरू की है। इस जांच की वजह से आज के कारोबार में अडाणी समूह के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। आडाणी समूह की शेयर बाजार में दस कंपनियां लिस्टेड हैं। इनमें से केवल दो ही आज के कारोबार में ग्रीन जोन में ट्रेड कर रही हैं। बाकी 8 कंपनियां लाल निशान में ट्रेड कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अडाणी समूह को लेकर बड़ा खुलासा किया गया था। इसके बाद शेयर बाजार नियामक सेबी ने तीन विदेशी कंपनियों के साथ अडाणी ग्रुप के लेन-देन में रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों के संभावित उल्लंघन की जांच शुरू की है।

विनोद अडाणी से जोड़कर देखी जाती हैं तीनों कंपनियां

सेबी ने जिन तीन विदेशी कंपनियों की जांच शुरू की है, उन्हें अडाणी समूह के फाउंडर गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों विदेशी कंपनियों ने पिछले 13 वर्षों में अडाणी समूह की कई गैर-लिस्टेड कंपनियों में कथित रूप से निवेश ट्रांजैक्शन किए हैं। इस मामले का खुलासा होने पर सेबी ने इनकी जांच शुरू की है। आशंका है कि विनोद अडाणी का इन तीनों संस्थाओं के साथ कोई न कोई संबंध है, जिसकी सेबी को जानकारी नहीं दी गई। विनोद अडाणी के कथित संबंधों वाली तीन संस्थाएं मॉरीशस स्थित क्रुनाल ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड और गार्डेनिया ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड और दुबई में इलेक्ट्रोजेन इंफ्रा हैं। भारतीय कानूनों के मुताबिक किसी भी तरह के कनेक्शन से जुड़ी डील की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों में दिए जाने की जरूरत होती है। अगर इस तरह के मानदंडों का उल्लंघन किया जाता है, तो इसमें शामिल कंपनियों को मौद्रिक जुर्माना भरने के लिए कहा जा सकता है। इस बीच, अडाणी समूह के एक प्रवक्ता ने बताया कि विनोद अडाणी किसी भी सूचीबद्ध अडाणी संस्थाओं या उनकी सहायक कंपनियों में कोई प्रबंधकीय पद नहीं रखते हैं।

लाभ में ट्रेड कर रहीं एसीसी और अंबुजा सीमेंट

अडाणी समूह पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से लगातार दबाव बना हुआ है। हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है। अडाणी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद पैदा हुए दबावों से उबरने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं। बाजार नियामक सेबी की जांच के चलते अ़डाणी समूह के शेयरों में एक बार फिर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 943.40 रुपए पर 49.65 रुपए के नुकसान के साथ लोअर सर्किट लग गया है। यही हाल अडाणी ग्रीन का है। अडाणी ग्रीन एनर्जी 837.80 रुपये पर हैं। ये दोनों स्टॉक्स 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में हैं, यानी कि इनका कोई खरीदार आज बाजार में नहीं हैं। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज 1.83 फीसदी गिरावट के साथ बीएसई पर 1718.05 रुपये, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 625.30 रुपये और अडाणी पॉवर 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 189.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडाणी टोटल गैस 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 864.70 रुपये पर, अडाणी विल्मर 2.82 फीसदी गिरावट के साथ 394.55 रुपये और एनडीटीवी के शेयर 3.25 फीसदी गिरकर 185.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। दूसरी तरफ, एसीसी 1.34 फीसदी उछाल के साथ 1689.15 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स में 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 372.25 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com