Signal के फाउंडर और CEO मोक्सी ने दिया इस्तीफा, ये संभालेंगे जिम्मेदारी

WhatsApp पॉलिसी के चलते लाखों - करोड़ों यूजर्स बटोरने वाली बहुचर्चित ऐप Signal का संचालन करने वाली कंपनी के फाउंडर और CEO मोक्सी मार्लिंसपाइक ने कंपनी से अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है।
Signal के फाउंडर और CEO मोक्सी ने दिया इस्तीफा
Signal के फाउंडर और CEO मोक्सी ने दिया इस्तीफाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में WhatsApp की नई पॉलिसी के चलते हुए विवाद का फायदा पाने वाला मैसेंजिंग ऐप 'Signal' (सिग्नल) इन दिनों चर्चा में नजर आरहा है। ये ऐप कंपनी के फाउंडर और CEO के चलते सुर्ख़ियों में है। क्योंकि, Signal ऐप का संचालन करने वाली कंपनी के फाउंडर और CEO मोक्सी मार्लिंसपाइक ने कंपनी से अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है।

Signal के फाउंडर और CEO ने दिया इस्तीफा :

दरअसल, WhatsApp पॉलिसी के चलते लाखों- करोड़ों यूजर्स बटोरने वाली बहुचर्चित ऐप Signal का संचालन करने वाली कंपनी के फाउंडर और CEO मोक्सी मार्लिंसपाइक ने कंपनी से अपना पद छोड़ने का फैसला लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, हैरान कर देने वाली बात यह है कि, इस कंपनी में अब यह पद WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन को अंतरिम CEO के तौर पर दिया गया गया है। मोक्सी मार्लिंसपाइक ने इस बारे में जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि,

'यह एक नया साल है और मैंने फैसला किया है कि, Signal के CEO के रूप में खुद को बदलने का यह एक बेहतर समय है।'

मोक्सी मार्लिंसपाइक

Signal ऐप की शुरुआत :

बताते चलें, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि, ब्रायन एक्टन ने ही मोक्सी मार्लिंसपाइक के साथ मिलकर साल 2018 में Signal एप की शुरुआत की थी। जबकि, WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में की थी। इसके बाद साल 2014 में मेटा प्लेटफॉर्म यानी Facebook ने WhatsApp को खरीद लिया था। उसके बाद 2017 में ब्रायन एक्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि, Signal ऐप भी WhatsApp की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है जो एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है। आपको जो सुविधाएं WhatsApp पर मिलती हैं उनका लाभ आप इस ऐप के जरिये भी ले सकते हैं।

Signal ऐप की खासियत :

  • Signal ऐप की सबसे अच्छी खास बात यह यही कि, ऐसे यूजर को चलाने में मुश्किल नहीं आएगी जिन्होंने पहले WhatsApp या मैसेंजर का इस्तेमाल किया हो।

  • प्राइवेसी की बात करें तो यह दुनिया के सबसे सुरक्षित एप्स में से एक मानी जा रही है।

  • इस पर अकॉउंट बनाते ही आप इसपर चेटिंग शुरू कर सकते हैं।

  • इस ऐप के द्वारा भी आप ऑडियो-वीडियो कालिंग कर सकते हैं।

  • Signal ऐप पर भी WhatsApp की तरह ही पूरे सेम ईमोजी दिए गए हैं।

  • इसमें भी आप हर तरह का डाटा एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल ?

  • इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कुछ ही स्टेप्स फॉलो करना होगा।

  • Signal ऐप में Screen Lock का फीचर दिया गया है। यानी इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए पिन या बायोमेट्रिक लॉक डालने की आवश्यकता होगी।

  • इस फीचर को इनेबल करने के लिए Settings में जाएं, फिर Privacy में जाएं और Screen Lock को ऑन कर लें।

Signal ऐप से जुड़े कुछ टिप्स :

  • टेलीग्राम की तरह इस एप में सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन ऑन कर देने पर नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा।

  • इस ऐप में फोटो एडिट करने के लिए ‘ऑटोमैटिक फेस ब्लर टूल’ दिया गया है। इसके लिए + साइन पर टैप करें, जिस तस्वीर को भेजना पर उसपर टैप करें, फिर Blur button पर टैप करें। आप जिस हिस्से को ब्लर करना चाहते हैं उसे ड्रॉ कर सकते हैं।

  • इसमें मैसेज डिसअपीयरिंग का भी फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज एक समय के बाद खुद ही गायब हो जाते हैं।

  • इसके एक फीचर से आप यह भी सेट कर सकते हैं कि आपने दो फोटो या वीडियो सेंड की है वो सिर्फ एक बार देखी जाए और उसके बाद डिलीट हो जाए। बता दें, यह डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर से थोड़ा अलग है। इसका इस्तेमाल करने के लिए + साइन पर टैप करें, जिस तस्वीर को भेजना पर उसपर टैप करें। अब नीचे बाईं तरफ मौजूद इनफिनिटी आइकॉन (∞) पर टैप करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com