कई क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ कर 2021 में सबसे लोकप्रिय हुई यह करेंसी

आज कल आपने हर किसी को बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की बात कहते सुना होगा, लेकिन अब एक और क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु काफी लोकप्रिय हो गई है और इसने अन्य क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है।
कई क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ कर 2021 में सबसे लोकप्रिय हुई यह करेंसी
कई क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ कर 2021 में सबसे लोकप्रिय हुई यह करेंसीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में सबसे ज्यादा नाम जो सुना जाता है वो बिटकॉइन (Bitcoin) का है और बिटकॉइन आज कल काफी ट्रैंड में चल रहा है। आज कल आपने हर किसी को बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की बात कहते सुना होगा, लेकिन अब एक और क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु काफी लोकप्रिय और चर्चा में नजर आरही है और इस मामले में शीबा इनु (SHIB) ने अन्य क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है।

शीबा इनु बनी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी :

इन दिनों मुख्य क्रिप्टोकरेंसी सुनते ही शीबा इनु (SHIB) का नाम दिमाग में आएगा क्योंकि, इन दिनों सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु हो चुकी है। बता दें, यह क्रिप्टोकरेंसी एक डॉग मीम से शुरू हुई है और इसे 'डोजकॉइन किलर' के तौर पर लाया गया था और इस क्रिप्टोकरेंसी ने अन्य सभी क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है। प्राइस-ट्रैकिंग वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप के अनुसार, शीबा इनु ने Bitcoin और Ethereum जैसी क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है। इस प्रकार SHIB साल 2021 की सबसे ज्यादा देखी गई क्रिप्टोकरेंसी बन गई है।

SHIB पर आए व्यूज :

कॉइनमार्केटकैप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 12 महीनों में SHIB क्रिप्टोकरेंसी पर 18.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज आए हैं। वहीं, एपेक्स की क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इस दौरान 14.5 करोड़ व्यूज के साथ दूसरी पोजीशन पर रही। हालांकि, इसकी लोकप्रियता का तात्पर्य मार्केट पोजीशन से नहीं है। बता दें, SHIB दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका मार्केट कैप 20 अरब डॉलर से ज्यादा का है। बता दें, SHIB के सर्कुलेशन का लगभग 70.52% सर्कुलेशन केवल आठ व्हेल अकाउंट्स के नियंत्रण में है।

टॉप-5 में हुई शामिल :

साल 2021 में क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में तेजी से बढ़त दर्ज की गई है। इस साल जिन क्रिप्टोकरेंसीज में सबसे ज्यादा इन्वेस्ट किया गया है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिप्टोकरेंसीज डोजकॉइन रही इसके 10.7 करोड़ व्यूज के साथ यह तीसरे स्थान पर रही। जबकि, चौथे स्थान पर कार्डनो को लगभग 8.6 करोड़ व्यू के साथ रही। वहीं, 8.1 करोड़ व्यूज के साथ ईथेरम क्रिप्टोकरेंसी पांचवे स्थान पर रही। इनके बाद इस लिस्ट में सेफमून, सोलाना, कार्डनो और बाइनेंस जैसी क्रिप्टोकरेंसी के नाम रहे।

शीबा इनु के नाम का मतलब :

बताते चलें, 'शीबा इनु' कुत्तों की एक प्रजाति का नाम है, जिससे जुड़ा मीम वायरल हो रहा था। केवल मजाक में इस क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत हुई थी जो कि, एक कुत्ते के नाम पर की गई थी, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि, इसमें सबसे ज्यादा शेयर वाले आठ व्हेल अकाउंट्स को किए गए निवेश का आठ गुना फायदा हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com