शेयर बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे अडाणी समूह के शेयर, लेकिन समूह के 10 में से 6 शेयरों में गिरावट
राज एक्सप्रेस। इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अडाणी समूह की कंपनियों में 1,678 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स ने अपने कॉर्गो वॉल्यूम में पहली तिमाही के दौरान 11.5 फीसदी की ग्रोथ की जानकारी दी थी। इस अनुकूल खबर का अडाणी समूह के शेयरों पर सोमवार को कोई खास असर नहीं दिखाई दिया और समूह के 10 में 6 शेयर लाल निशान में यानी गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट एनडीटीवी के शेयरों में देखने को मिली, जो एनएसई पर 0.99 फीसदी लुढ़ककर 226.85 रुपये के भाव पर बंद हुए।
गिरकर बंद हुए विल्मर, पावर, ग्रीन और पोर्ट्स
समूह के बाकी शेयरों में अडाणी विल्मर एनएसई पर 0.80 गिरकर 406.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं अडाणी पावर 0.72 फीसदी गिरकर 248.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी 0.62 फीसदी टूटकर 940 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स 0.18 फीसदी नीचे आकर 737.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ग्रुप की सबसे मुख्य अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी एनएसई पर लाल निशान रहे और 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,384.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
तेजी से बंद हुए अडाणी समूह के 4 शेयर
वहीं दूसरी ओर अडाणी समूह के 4 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही, जो एनएसई पर 2.35 फीसदी बढ़कर 435.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं एसीसी के शेयरों में 0.72 फीसदी की तेजी रही और ये 1,826.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 0.81 फीसदी बढ़कर 773.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए। जबकि अदाणी टोटल गैस 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 657.80 रुपये के मूल्य पर बंद हुआ।
हिंडनबर्ग के झटके से अब तक नहीं उबर पाया अडाणी समूह
अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल 24 जनवरी को अडाणी समूह पर एक रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन इसके शेयर झटके को संभाल नहीं सके। इन आरोपों के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर 83 फीसदी तक टूट गए थे। अभी तक अडाणी समूह की किसी भी कंपनी के शेयर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।