Tesla सेल्फ-ड्राइविंग कार पर दावों को लेकर शेयरहोल्डर्स का मुकदमा
Tesla सेल्फ-ड्राइविंग कार पर दावों को लेकर शेयरहोल्डर्स का मुकदमाSyed Dabeer Hussain - RE

Tesla की सेल्फ-ड्राइविंग कार को किए गए दावों को लेकर शेयरहोल्डर्स ने किया मुकदमा

Tesla ने पिछले साल सेल्फ-ड्राइविंग कार लॉन्च करने का वादा किया था। हालांकि, कार लॉन्च से पहले ही सेल्फ-ड्राइविंग और ऑटोपायलट सुविधाओं को लेकर कंपनी के दावों पर शेयरधारकों ने मुकदमा ठोक दिया है।
Published on

ऑटोमोबाइल। आपने अब तक लगभग हर तरह की कार देखी होगी, पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार CNG से चलने वाली कार, इलेक्ट्रिक कार आदि। इन सभी कारों को चलाने के लिए किसी न किसी व्यक्ति या कहे ड्राइवर की जरूरत होती है, लेकिन अगर हम आपको ऐसा कहे कि, इलेक्ट्रिक कार निर्माता दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) एक ऐसी कार लांच करने वाली है जो बिना ड्राइवर के चलाई जा सकेगी तो क्या आपको भरोसा होगा ? अगर नहीं तो जान लें, Tesla कंपनी के CEO Elon Musk ने पिछले साल ऐसी ही एक कार लॉन्च करने का वादा किया था। वह जल्द ही एक ऐसी कार लॉन्च करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, उससे पहले ही सेल्फ-ड्राइविंग और ऑटोपायलट सुविधाओं को लेकर कंपनी द्वारा किए गए सुरक्षा दावों पर अमेरिका में शेयरधारकों ने मुकदमा ठोक दिया है।

CEO Elon Musk पर मुकदमा दायर :

Tesla को सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के तौर पर देखा जाता है। साथ ही कंपनी की कारें काफी दमदार होती हैं। उसके बाद भी सेल्फ-ड्राइविंग सेफ्टी क्लेम को लेकर शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के CEO Elon Musk पर मुकदमा कर दिया है। अमेरिका में शेयरधारकों द्वारा Elon Musk पर यह मुकदमा इसलिए दायर किया गया है। क्योंकि, उनका कहना है की उन्हें कंपनी ने धोखा दिया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में दायर एक प्रस्तावित क्लास एक्शन सूट में शेयरधारकों द्वारा दावा किया गया है कि, 'Tesla कंपनी ने उन्हें चार सालों में धोखा दिया है।'

क्लास एक्शन का दावा :

क्लास एक्शन ने दावा किया है कि, "Tesla ने झूठे और भ्रामक बयानों के साथ छुपाया कि कैसे उसकी तकनीक ने दुर्घटना और चोट का गंभीर खतरा पैदा किया”। खबरों की मानें तो, बीते कुछ समय से अमेरिका में कई घातक दुर्घटनाओं को लेकर Tesla पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, सेल्फ-ड्राइविंग को लेकर किए गए सभी दावे वाले इस मामले की जांच की जा रही है। जो कि, यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) द्वारा की जा रही है। इसके अलावा इन दावों की जांच सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा भी की जा रही है। इस खबर के सामने आते ही कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला हैं।

क्या है याचिका में ?

कंपनी के CEO Elon Musk के खिलाफ किए गए मुकदमें में शिकायत की गई है कि, “प्रतिवादियों के गलत कार्यों और चूक के परिणामस्वरूप, और कंपनी के सामान्य स्टॉक, वादी और अन्य वर्ग के सदस्यों के बाजार मूल्य में तेजी से गिरावट आई है।” हालांकि, इस मामले में अब तक Tesla की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Elon Musk की गई घोषणा :

Elon Musk ने पिछले साल की घोषणा में कहा था कि, 'टेस्ला अपने 'फुल सेल्फ-ड्राइविंग' बीटा सॉफ्टवेयर को सभी उत्तर अमेरिकी FSD सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करवाएगी। कंपनी अपने एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स भी 12,000 डॉलर की कीमत में बेच रही है, जो ज्यादा फीचर्स देने का दावा करते हैं। नया सॉफ्टवेयर कंपनी की कारों को पूरी तरह ऑटोनॉमस नहीं बनाता और इसे ड्राइवर सुपरविजन की जरूरत पड़ती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com