Google से बाहर का रास्ता देख 7 लोगों ने की नए वेंचर की शुरुआत
Google से बाहर का रास्ता देख 7 लोगों ने की नए वेंचर की शुरुआतSocial Media

Google को मुंह तोड़ जवाब, कंपनी से बाहर का रास्ता देख 7 लोगों ने की नए वेंचर की शुरुआत

Google से निकाले गए 7 कर्मचारियों ने Google को मुंह तोड़ जवाब देते हुए एक नई कंपनी खोली। बता दें, कंपनी से निकाले गए इन 7 कमर्चारियों ने मिलकर नए वेंचर की शुरुआत की है।
Published on

राज एक्सप्रेस। कई दिग्गज कंपनियों के बाद हाल ही में Google India ने भी छंटनी करने का ऐलान किया था। कंपनी ने रातोंरात 453 कर्मचारियों की छंटनी कर डाली थी। किसी भी कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों के पास दूसरी कंपनी ज्वाइन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। ऐसे में भी Google के उन 7 कर्मचारियों ने Google को मुंह तोड़ जवाब देते हुए एक नई कंपनी खोल ली। बता दें, कंपनी से निकाले गए इन 7 कमर्चारियों ने मिलकर नए वेंचर की शुरुआत की है।

Google के कर्मचारियों ने की वेंचर की शुरुआत :

दरअसल, Google द्वारा हाल ही में की गई छंटनी के तहत वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करने वाले एक हेनरी किर्क नाम के कर्मचारी को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसके बाद उसने खुद को साबित करते हुए खुद की कंपनी स्थापित की। हेनरी द्वारा शुरू की गई कंपनी में उन्होंने कई अन्य कर्मचारियों को भी शामिल होने को कहा और उन्हें कई और लोगों का साथ भी मिला और यह वही लोग थे, जिन्हें हेनरी किर्क की तरह ही कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। हालांकि, कंपनी में कर्मचारियों को निकालने का फैसला कटौती के चलते किया था।

लिंक्डइन पर शेयर की कहानी :

Google में काफी समय अपनी सेवाएं देने वाले हेनरी किर्क ने कहा है कि, उन्होंने न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में एक डिजाइन और विकास स्टूडियो स्थापित करने के लिए खुद को और अपनी टीम को छह सप्ताह का समय दिया है। बता दें, किर्क ने अपनी यह कहानी लिंक्डइन पर शेयर की है। किर्क ने बताया कि, उन्होंने मार्च में छंटनी के बाद 60 दिन का नोटिस प्रियेड खत्म होने से पहले कंपनी खोलने का फैसला कर लिया था। किर्क ने कहा, "गूगल से सात बेहतरीन पूर्व कर्मचारी नौकरी से निकाले गए हैं। वे महत्वाकांक्षी सॉफ्टवेयर परियोजनाओं के लिए शोध, डिजाइन और डेललपमेंट सुविधा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।"

किर्क ने अपनी कहानी बताई :

किर्क ने अपनी कहानी बताते हुए कहा, 'मेरे पास 52 दिन बचे हैं। मुझे आपकी मदद चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि, कड़ी मेहनत और परिणाम आपको जीवन में बहुत आगे ले जाएंगे। हालांकि यह घटना उस विश्वास में संदेह पैदा कर सकती है, लेकिन यह मेरा अनुभव है कि ये जीवन चुनौतियां अद्वितीय अवसर पेश करती हैं। गूगल के छह पूर्व कर्मचारी भी इस उद्यम में मेरे साथ जुड़ रहे हैं। आज मैं एक छलांग लगा रहा हूं और इस त्रासदी को एक अवसर में बदल रहा हूं। मैं अपने भविष्य को आकार देने और मालिक बनने के लिए 6 उत्कृष्ट #xooglers (एक्स गूगलर्स) के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। हम न्यूयॉर्क और सैन फ्रान्सिसको में एक डिजाइन और डेवलपमेंट स्टूडियो शुरू कर रहे हैं। हाँ, यह शायद ऐसा करने का सबसे खराब समय है, लेकिन यह रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com