SII ने की राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की कीमत निर्धारित

देश में अब वैक्सीन का उत्पादन अब तेज कर दिया जाएगा। वहीं, आज राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन किस कीमत पर दी जाएगी। वो कीमत अब निर्धारित कर दी गई है।
SII ने की राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की कीमत निर्धारित
SII ने की राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की कीमत निर्धारितSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस की जंग अभी भी जारी है। ऐसे में इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया फिलहाल सिर्फ वैक्सीन पर निर्भर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया गया है और 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, देश में वैक्सीन का उत्पादन अब तेज कर दिया जाएगा। वहीं, आज राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन किस कीमत पर दी जाएगी। वो कीमत अब निर्धारित कर दी गई है।

वैक्सीन की कीमत की गई निर्धारित :

दरअसल, देशभर में कई जगह जारी वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन खत्म होने के कारण देश में अब वैक्सीन का उतपादन बढ़ाया जाएगा। इसी बीच भारत की स्वदेशी वैक्सीन निर्मित करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की एक डोज की कीमत तय कर जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, अब कोविशील्ड की एक डोज प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में और सरकारी अस्पताल में 400 रुपए में दी जाएगी। इसका सीधा मतलब यह है कि, अब 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोग 400 रुपए देकर किसी भी सरकारी अस्पताल में और 600 रुपए देकर प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया :

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'कंपनी वैक्सीन की कुल उत्पादन का 50% भारत सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देगी और शेष 50% वैक्सीन राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को देगी।' कंपनी के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज की कीमत राज्य सरकारों और सरकारी अस्पतालों के लिए 400 रुपये जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए रखी गई है। बताते चलें, अब तक सिर्फ भारत सरकार ही वैक्सीन खरीद रही थी, लेकिन अब से राज्य सरकारें भी सीधे वैक्सीन खरीद सकेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट का दावा :

बता दें, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का दावा है कि, कंपनी की वैक्सीन की कीमत अन्य विदेशी वैक्सीन की कीमत की तुलना में सबसे कम है। कंपनी ने अन्य वैक्सीन की कीमत भी बताई है।

  • अमेरिका की वैक्सीन की कीमत- 1500 रुपए प्रति डोज

  • रूस की वैक्सीन की कीमत - 750 रुपए प्रति डोज

  • चीन की वैक्सीन की कीमत -750 रुपए प्रति डोज

गौरतलब है कि, अब तक बाजार में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और वैक्सीन निर्माता कंपनियां केंद्र सरकार को 250 रुपए प्रति डोज बेच रही है। बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष डॉक्टरों की हुई मीटिंग में वैक्सीन की डोज को बढ़ाने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'सरकार बीते एक साल से प्रयास कर रही है कि, देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन दी जा सके।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com