सेंसेक्स 636 अंक ऊपर निकला, 198 अंक की तेजी के साथ 22,180 के स्तर पर पहुंचा NSE का निफ्टी

Share Market 11:00 AM बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी बढ़ोतरी में ट्रेड कर रहे हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में भी बढ़त है।
Share Market Today
Share Market TodayRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • आज सुबह ऑटो, पावर और मेटल शेयरों में देखने को मिली तेजी

  • 516.20 अंक की तेजी के साथ 46,637 के स्तर पर बैंक निफ्टी

राज एक्सप्रेस । बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। 11 बजे सेंसेक्स 636.00 अंक की तेजी के साथ 73,136.30 पर जा पहुंचा है। वहीं, निफ्टी 198.05 अंक की तेजी के साथ 22,180.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, बैंक निफ्टी 516.20 अंक की तेजी के साथ 46,637.10 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

मेटल, पीएसई शेयरों में खरीदारीः मेटल, पीएसई शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। कल गुरुवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई बंद हुए थे। नैस्डैक में करीब एक फीसदी की उछाल देखने को मिली थी। मार्च सीरीज की शुरुआत के अवसर पर वैश्विक बाजार से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में निक्केई एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। गिफ्ट निफ्टी में 25 अंकों की बढत देखने को मिल रही है।

बजाज आटो की सेल बढ़ीः बजाज ऑटो ने फरवरी में कुल 3.46 लाख वाहन बेचे हैं। जबकि 3.51 लाख यूनिट की बिक्री का अनुमान लगाया गया था। फरवरी में कंपनी की कुल बिक्री 24% बढ़कर 3.46 लाख यूनिट रही है। एक्सपोर्ट 10% बढ़कर 1.39 लाख यूनिट और घरेलू बिक्री 35% बढ़कर 2.06 लाख यूनिट रही है। वहीं, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 16% बढ़कर 51,978 यूनिट रही है।

स्कार्ट्स कुबोटा ने फरवरी में 6481 ट्रैक्टर बेचेः स्कॉर्ट्स कुबोटा ने फरवरी में 6481 ट्रैक्टर बेचे हैं। इस अवधि में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 17% गिरी है। फरवरी में एक्सपोर्ट 22.3% गिरकर 440 यूनिट रहा है। घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 16.6% गिरकर 6,041 यूनिट देखने को मिली है। जबकि, निर्माण उपकरणों की बिक्री में 30% बढ़ोतरी हुई है।

तेल की कीमतें बढ़ीं: गाजा में युद्धविराम पर बातचीत 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत से मुश्किल में फंस गई है। अप्रैल डिलीवरी के लिए ब्रेंट वायदा 29 सेंट या 0.4% बढ़कर 82.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। जबकि, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) 22 सेंट या 0.3% बढ़कर 78.48 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com