सेंसेक्स - निफ्टी ने आल टाइम हाई का बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने आज की 2.85 लाख करोड़ कमाई
हाईलाइट्स
लगातार पांच दिनों से भारतीय शेयर बाजार में जारी है तेजी का सिलसिला
आज की तेजी के बीच 73,402.16 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
निफ्टी ने भी 22,115.55 अंक पर पहुंचकर बनाया नया आल टाइम हाई
राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला आज सोमवार 15 जनवरी को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज सुबह ही अपना आल टाइम हाई तोड़ दिया था। दोनों बेंचमार्क शाम को अपने अबतक के आल टाइम हाई स्तर पर बंद होने में सफल रहे। सेसेक्स आज सुबह बढ़त के साथ 73,049.87 अंक पर खुला। आज सुबह 11 बजे के पहले सेंसेक्स ने आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बना डाला। इसके बाद भी सेंसेक्स की ऊपर की यात्रा जारी रही और शाम को नया आल टाइम हाई बनाते हुए सेंसेक्स 73,402.16 अंक के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 22,115.55 अंक पर पहुंचकर आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बना डाला।
आईटी कंपनियों ने आज की तेजी का नेतृत्व किया
आज के दिन निवेशकों की संपत्ति में बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये हो गई है। आज लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज के दिन करोबार के दौरान निफ्टी ने 22,115.55 अंक और सेंसेक्स ने 73,402.16 अंक का नया उच्चतम स्तर छू लिया। आईटी कंपनियों के उम्मीद से अच्छे नतीजों की वजह से बाजार में तेजी को बढ़ाने में योगदान दिया है। आज शाम को कारोबार के अंत में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 759.48 अंक या 1.05 फीसदी तेजी के साथ बढ़कर 73,327.94 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 202.90 अंक या 0.93% फीसदी की तेजी के साथ 22,097.45 के स्तर पर बंद हुआ।
376.14 लाख करोड़ हुआ बीएसई का मार्केट कैप
बांबे स्टाक एक्सचेंज या बीएसई प्लेटफार्म पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर आज 376.14 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार 12 जनवरी को 373.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। निवेशकों की संपत्ति में 2.85 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ये हैं टॉप गेनर और टॉप लूजर
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 6.25% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद एचसीएल टेक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में 2.21% से लेकर 2.90 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स से बाकी नौ शेयर आज गिरावट में बंद हुए हैं। इसमें भी बजाज फाइनेंस के शेयर में आज 2.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह शेयर आज का टॉप लूजर्स रहा। बजाज फिनसर्व , लर्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर आज के दिन 0.26% से लेकर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बीएसई के 2,102 शेयरों में आज दिखी तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक देखने को मिली। बीएसई पर आज कुल 4,060 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें 2,102 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,843 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 115 शेयर आज बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके साथ ही 565 शेयरों ने आज के कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि, 16 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया। आज कारोबार के दौरान 528 शेयरों ने अपर सर्किट में प्रवेश किया जबकि 268 शेयर लोअर सर्किट में चले गए।
372.75 लाख करोड़ हुआ एनएसई का मार्केट कैप
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर आज कुल 2675 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। 1383 शेयर आज तेजी में बंद हुए। जबकि 1217 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज के दिन एनएसई के 164 शेयरों में अपर सर्किट लग गया जबकि 66 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। 284 शेयरों ने 52 सप्ताह का हाई बनाया, जबकि 6 शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर बनाया। विप्रो आज का टॉप गेनर रहा है।
विप्रो में देखने को मिली 6.37 फीसदी की बढ़ोतरीः विप्रो में 6.37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। टॉप गेनर्स में ओएनजीसी दूसरे स्थान पर रहा, जिसमें 4.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली। एचसीएल टेक, इन्फी, एचडीएफसी बैंक एनएसई के अन्य टॉप गेनर रहे। इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को और आईशर मोटर्स आज के टॉप लूजर्स रहे। पिछले पांच दिनों से जारी तेजी की वजह से एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 372.75 लाख करोड़ रुपए या 4.5 ट्रिलियन डालर हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।