बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप 404.35 लाख करोड़ रुपये हो गया
एनएसई का मार्केट कैप आज बढ़कर 400.58 लाख करोड़ रुपए हो गया
गिरावट के बाद छोटे और मझोले शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी
राज एक्सप्रेस । पिछले चार दिनों की तेजी की वजह से ऊपर चढ़े शेयरों में आज मुनाफा वसूली देखने को मिली। साथ ही कुछ बड़ी कंपनियों के कमजोर नतीजों ने बाजार में नेगेटिव सेंटीमेंट को प्रोत्साहित किया, जिसकी वजह से आज सप्ताह के अंतिम दिन गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार। आज के दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। इसके साथ ही बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिले पर आज विराम लग गया। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 609.28 अंक की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 150.40 अंक गिरावट के साथ 22,419.95 के स्तर पर बंद हुआ। आज के दिन गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार।
हालांकि, आज की गिरावट का प्रभाव पूरे शेयर बाजार में नहीं दिखाई दिया। छोटे और मझोले शेयरों में आज के दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 17,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। आज सप्ताह के अंतिम दिन बैंकिंग, इंफ्रा और ऑटो शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 26 अप्रैल को बढ़कर 404.35 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 25 अप्रैल को 404.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप में आज 17,000 करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली। इसका मतलब है कि आज निवेशकों तो 17,000 करोड़ रुपये लाभ हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज के दिन तेजी में बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 7.34 फीसदी की तेजी रही।
विप्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज गिरावट में बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2.11% से लेकर 3.55% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई पर आज के दिन 3,913 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें 1,993 शेयर बढ़त में बंद हुए, जबकि 1,788 शेयर गिरावट में बंद हुए। 252 शेयर आज 52वीक हाई पर चले गए, जबकि 16 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए। 6 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 3 शेयर लोअर सर्किट में चले गए।
एनएसई पर आज 2,724 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। जिसमें 1,338 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1,262 शेयर गिरावट में बंद हुए। एनएसई पर 137 शेयर आज 52वीक हाई पर चले गए, जबकि 8 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए। आज कारोबार के दौरान 119 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 40 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। एनएसई पर आज टेक महिंद्रा, डिविस लैब, एलटीआईएम, बजाज आटो और बीपीसीएल टॉप गेनर हैं, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एसबीआई लाइफ आज टॉप लूजर हैं। एनएसई मार्केट कैप ने भी आज 400 लाख करोड़ के ऊपर निकलकर आज रिकार्ड बना डाला। एनएसई का मार्केट कैप आज बढ़कर 400.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीएसई के मार्केट कैप ने दो दिन पहले 400 लाख करोड़ का आंकड़ा दर्ज किया था, आज एनएसई ने यहां तक पहुंच कर अपनी ताकत दिखा दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।