Share Market
Share MarketRaj Express

सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों ने की 1.9 लाख करोड़ की कमाई

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में आज सेंसेक्स जहां 283 अंक उछल गया, वहीं निफ्टी 19,230 के पास पहुंच गया।
Published on

हाईलाइट्स

  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 315.17 लाख करोड़ रुपये हो गया

  • आज के दिन शेयर बाजार की तेजी का अमेरिका और एशियाई बाजारों ने नेतृत्व किया

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में आज सेंसेक्स जहां 283 अंक उछल गया, वहीं निफ्टी 19,230 के पास पहुंच गया। इसकी वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। आज के दिन शेयर बाजार की तेजी का अमेरिका और एशियाई बाजारों ने नेतृत्व किया। ब्रॉडर मार्केट में, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 282.88 अंक या 0.44% की तेजी के साथ 64,363.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 97.35 अंक या 0.51% बढ़कर 19,230.60 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों की संपत्ति ₹1.93 लाख करोड़ बढ़ी

आज के कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 315.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनियों का मार्केट कैप इसके पिछले दिन यानी गुरुवार 2 नवंबर को 313.24 लाख करोड़ रुपये था। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में आज लगभग 1.93 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बात को दूसरे शब्दों में कहें तो आज की बढ़त से निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

इन शेयर में रही तेजी, इनमें गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक 2.22 फीसदी की तेजी देखने में आई। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब 1.39% से लेकर 1.75% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.37% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर 0.44% से लेकर 0.78% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

ज्यादा रही बढ़त में बंद होने वाले शेयरों की संख्या

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही। बीएसई में आज 3,818 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,295 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, 1,395 शेयरों में गिरावट देखने में आई। जबकि 128 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 186 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। जबकि 20 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों के नए निचले स्तर को छू लिया। उधर, एनएसई पर अपोलो हास्पिटल्स, अडाणी पोर्ट्स, आईशर मोटर्स, टाइटन, एलटीआईएम के शेयर टाप गेनर रहे जबकि बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, डॉ. रेड्डी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस टाप लूजर साबित हुए। आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर्स में बढ़त देखने को मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com