Share  Market
Share MarketSocial Media

पिछले हफ्ते 298 अंक गिरा सेंसेक्स, रिलायंस, टीसीएस समेत कई कंपनियों के डूबे 70 हजार करोड़ रुपए

शेयर बाजार में पिछला सप्ताह नुकसान वाला रहा। देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 70,486.95 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार में पिछला सप्ताह नुकसान वाला रहा है। देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 70,486.95 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ है। बाजार में गिरावट की वजह शेयर बाजार में कमजोर रुझान को माना जा रहा है। पिछला सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस दौरान सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 61,729.68 अंक पर बंद हुआ। हालांकि,कई शेयरों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और भारतीय एटरटेल में तेजी का रुख देखने को मिला है और इस कारण इनके बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ है।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान?

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 27,941.49 करोड़ रुपये गिरकर 16,52,702.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का मार्केट कैप 19,027.06 करोड़ रुपये गिरकर 11,78,854.88 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकण 10,527.02 करोड़ रुपये घटकर 9,20,568.10 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 9,585.82 करोड़ रुपये घटकर 4,99,848.62 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,722.01 करोड़ रुपये घटकर 5,13,209.81 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 683.55 करोड़ रुपये घटकर 5,21,852.46 करोड़ रुपये रह गया।

किन कंपनियों को हुआ फायदा?

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,733.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,26,491.90 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,722.54 करोड़ रुपये बढ़कर 4,49,050.34 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,716.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,67,196.10 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,229.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,621.04 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में शीर्ष पर है। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com