Share Market
Share MarketRaj Express

शेयर बाजार : 64002.70 अंक के रिकार्ड स्तर को छूकर सेंसेक्स ने बनाया आल टाइम हाई, निफ्टी ने भी रचा इतिहास

शेयर बाजार ने आज बुधवार को अपना ऑल टाइम हाई का रिकार्ड बना डाला। शुरूआती कारोबार के दौरान किसी ने सोचा भी नहीं था कि बाजार ऐसी रिकार्ड ऊंचाई हासिल कर लेगा।
Published on

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार ने आज बुधवार को अपना ऑल टाइम हाई का रिकार्ड बना डाला। आज के कारोबार में शुरूआत से ही तेजी का रुख देखने में आ रहा था। लेकिन किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि बाजार ऐसी रिकार्ड ऊंचाई हासिल कर लेगा। 1:20 बजते-बजते भारतीय शेयर बाजार ने वह कर दिखाया, जिसकी फिलहाल कल्पना तक नहीं की जा रही थी। आज के कारोबार में शेयर बाजार ने इतिहास रच डाला और सेंसेक्स और 64000 अंक और निफ्टी 19000 की रिकार्ड ऊंचाई को पार कर गया। इस समय सेंसेक्स 64,002.70 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी ने 19,003.20 का स्तर छू लिया है। यह सेंसेक्स और निफ्टी का सर्वकालिक स्तर है।

22 जून को बना था ऑल टाइम हाई

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी माह में 22 जून को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब सेंसेक्स ने 63,601 का स्तर का स्पर्श करके रिकार्ड बनाया था। दोपहर एक बजे जब सेंसेक्स ने 964.32 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 63,934.32 अंक के स्तर को छुआ, तभी कारोबारी जगत में हाहाकार मच गया। 15-20 मिनट के अगले कारोबार में लोगों की समझ में आ गया कि आज अभी बहुत कुछ देखना बाकी है। और 1.20 बजे तक यह रिकार्ड भी टूट गया और एक नया हाई बना डाला।

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों में उत्साह

आज सुबह सेंसेक्स 63151.85 अंक पर हरे निशान में खुला और तब से लगातार ऊपर की ओर जाने का प्रयास कर रहा है। कमोबेश यही स्थिति निफ्टी में रही है। निफ्टी आज सुबह 18748.55 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद इसने धीरे-धीरे ऊपर जाते हुए दोपहर एक बजे तक 18,979.25 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद के सत्र में निफ्टी ने 19000 अंक की सीमा को भी कार कर लिया। इससे पहले निफ्टी ने एक दिसंबर 2022 को 18,887.60 अंक का हाई बनाया था।

एनएसई पर मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर्स में तेजी

एनएसई पर मीडिया को छोड़कर बाकी लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी का रूख है। सबसे ज्यादा 1.68% निफ्टी मेटल चढ़ा है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज है, जो 5 फीसदी चढ़ा है। आज के कारोबार में इन हैवीवेट शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में से 20 शेयर आज हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। जबकि 10 शेयर लाल निशान पर हैं। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआईएन, इन्फोसिस, टाइटन और बजाज फिन सर्व शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में पावर ग्रिड रपोरेशन आफ इंडिया, सन फार्मा, टेक महिंद्रा,कोटक बैंक, एक्सिस बैंक शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में खरीदारी, तेजी में बंद हुए अमेरिकी बाजार

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.29 फीसदी बढ़त है, तो निक्‍केई 225 भी 0.93 फीसदी मजबूत हुआ है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.35 फीसदी और हैंगसेंग में 0.16 फीसदी की बढ़त है। ताइवान वेटेड में 0.29 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.54 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी की गिरावट देखने में आई है। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। डाउ जोन्स 7 दिनों में पहली बार मजबूत होकर बंद हुआ। डाउ जोन्स में 212 अंकों की तेजी रही और यह 33,926.74 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्‍स में 1.15 फीसदी बढ़त रही और यह 4,378.41 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, नास्डैक कंपोजिट करीब 1.65 फीसदी मजबूत होकर 13,555.67 के लेवल पर बंद हुआ। अब निवेशकों को साल की पहली छमाही खत्‍म होने पर फ्रेश इकोनॉमिक डाटा का इंतजार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com