शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में 500 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूबे
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार ने शुक्रवार 7 जुलाई को ऊंचाई पर जाने का एक नया रिकॉर्ड हाई बना डाला है। इंट्राडे में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 65,898.98 और एनएसई के निफ्टी ने 19,523.60 का स्तर छूते हुए एक बार फिर रिकार्ड बना डाला। यह अबतक का सर्वोच्च स्तर है। इसके बाद बाजार में प्राफिट बुकिंग का दौर शुरू हो गया। निफ्टी 165.50 अंक गिरकर 19,331.80 अंक के नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 505.19 अंक टूटकर 65,280.45 अंक पर लाल निशान में बंद हुआ। शेयर बाजार की गिरावट में बैंकिंग शेयरों का सबसे अधिक योगदान रहा। आज के कारोबार में एनएसई पर बैंक निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट
इसकी वजह से शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर से संभावनाएं तेज हो गई हैं। इसके चलते ग्लोबल मार्केट दबाव में रहा। सबसे अधिक गिरावट एफएमसीजी, कमोडिटी, पावर, रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारी दबाव के बीच सप्ताहिक एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना डाला। बीएसई सेंसेक्स ने आज के कारोबार में 65898.98 का रिकार्ड हाई बना डाला। इसी तरह निफ्टी ने भी 19523. 60 अंक का हाई बना डाला। हालांकि बाद के सत्र में बिकवाली का दौर शुरू हो गया है।
अमेरिकी ब्याज दर से जुड़ी की आशंकाओं ने बनाया दबाव
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेज गिरावट का दौर शुरू हो गया। सेंसेक्स जहां 500 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 19,350 के नीचे आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। कहा जा रहा है कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर से संभावनाएं तेज हो गई हैं। इसके चलते ग्लोबल मार्केट दबाव में आ गया। सबसे अधिक गिरावट एफएमसीजी, कमोडिटी, पावर, रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप घटा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 जुलाई को घटकर 299.69 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 6 जुलाई को 301.70 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये घट गया है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
इन शेयरों में रही तेजी, इनमें देखने में आई गिरावट
गिरावट इतनी तेज थी कि सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयर ही आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.09 फीसदी से लेकर 1.06 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.76 फीसदी की गिरावट देखने में आई। इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 1.98% से लेकर 2.34% तक की गिरावट देखी गई।
गिरावट में बंद हुए 1,964 शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,580 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,502 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,964 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 140 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 166 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 97 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए। इससे पहले, गुरुवार को नकद बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,641.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की है, जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,351 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। इस माह अब तक एफआईआई ने कैश मार्केट में 8,374 करोड़ रुपए की खरीदारी और डीआईआई ने 3,913 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।