Share  Market
Share MarketRaj Express

सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचे, टेक्नालाजी, आटोमोबाइल व फार्मा में तेजी

शेयर बाजार ने शुक्रवार को अब तक के उच्चतम शिखर पर जा पहुंचा।। प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और धातु शेयरों में बढ़त के कारण सेंसेक्स और निफ्टी काफी ऊपर चढ़ गए।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में अब तक के उच्चतम शिखर पर जा पहुंचा।। प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और धातु शेयरों में बढ़त के कारण सेंसेक्स और निफ्टी काफी ऊपर चढ़ गए। 30-शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 256 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 67,774 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 70 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 20,173 के नए शिखर पर पहुंच गया। व्यापक बाजार (मिड- और स्मॉल-कैप) शेयर भी सकारात्मक थे, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 0.36 प्रतिशत चढ़ गया और स्मॉल-कैप 0.58 प्रतिशत चढ़ गया।

अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में आज तेजी का दौर जारी रही। 20 सितंबर को अपनी आगामी नीति बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर पर रोक की बढ़ती उम्मीदों के कारण वॉल स्ट्रीट के शेयर रातोंरात उच्च स्तर पर बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध आधार पर 295 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 50.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इन्फोसिस लिमिटेड, आरआईएल, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे ब्लूचिप्स की भागीदारी ने चल रही रैली को लचीलापन प्रदान किया है। भले ही बाजार की अंडरकरंट में तेजी है, लेकिन उच्च मूल्यांकन और बढ़ते कच्चे तेल और बढ़ते डॉलर इंडेक्स जैसे नए जोखिम प्रभावित हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com