Share Market
Share MarketRaj Express

महीने के अंतिम कारोबारी दिन रिकार्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों ने कमाए 2.37 लाख करोड़

शेयर बाजार में गुरुवार से शुरू हुआ तेजी का सिलसिला 30 जून को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी माह के अंतिम दिन एक नया रिकार्ड बनाते हुए बंद हुए।
Published on

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में गुरुवार से शुरू हुआ तेजी का सिलसिला 30 जून को भी जारी रहा। इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी ने आज महीने की समाप्ति सकारात्मक नोट पर है। आज बाजार में एक नया क्लोजिंग हाई देखने को मिला। सेंसेक्स आज पहली बार 803.14 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 64718.56 के रिकार्ड हाई पर पहुंचा। मार्केट की तेजी ने निवेशकों पर जमकर पैसे बरसाए और उनकी पूंजी 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सेंसेक्स आज 803.14 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी उछलकर 64,718.56 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 भी 216.95 प्वाइंट यानी 1.14 फीसदी मजबूत होकर 19,189.05 पर बंद हुआ।

कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

मार्केट के बाकी शेयरों के इंडेक्स की बात करें बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में रही और यह ढाई फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 2,96,48,118.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 28 जून को इनका मार्केट कैप 2,94,11,131.69 करोड़ रुपये था यानी कि आज की तेजी में निवेशकों की पूंजी करीब 2,36,987.17 करोड़ रुपये यानी करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

185 शेयरों ने आज छुआ अपर सर्किट

शेयर मार्केट की तेजी के बीच आज बांबे स्टाक एक्सचेंज पर 3648 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई जिसमें 1968 चढ़कर बंद हुए जबकि 1548 में गिरावट रही। इसके अलावा 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 199 स्टॉक्स एक साल के हाई और 34 स्टॉक्स एक साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। 185 शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया और 111 शेयरों ने लोअर सर्किट। बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में आज सिर्फ दो ही रेड जोन में बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी को छोड़ सभी शेयर ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एमएंडएम में है, यह 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com