शेयर बाजार में आज की भारी गिरावट ने निवेशकों को जमकर रुलाया
फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, टेलीकम्यु. व कमोडिटी इंडेक्स में बड़ी गिरावट
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज के दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स और सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज गिरावट में बंद हुए। चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिर गया वहीं निफ्टी 160.90 गिरकर 22,332.65 के स्तर पर आ गया। आज के दिन स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इस वजह से बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़कर बंद हुआ। गिरावट की वजह से आज निवेशकों को 3.21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
आज के कारोबार में फार्मा सेक्टर को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, टेलीकम्युनिकेशंस और कमोडिटी शेयरों के इंडेक्स में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार के अंत में 616.75 अंक की गिरावट के साथ 74,119.39 अंक पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 160.90 अंक की गिरावट के साथ 22,332.65 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 11 मार्च को घटकर 389.60 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। बीते सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन गुरुवार 7 मार्च को बीएसई मार्केट कैप 392.81 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह के मार्केट कैप में आज करीब 3.21 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इस तरह आज के दिन निवेशकों को 3.21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर आज तेजी में बंद हुए, जबकि 22 गिरावट में बंद हुए। नेस्ले इंडिया के शेयरों में आज सबसे अधिक 1.85% तकी तेजी देखने कोमिली। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर भी तेजी देखने को मिली। बीएसई के इन टॉप गेनर्स शेयरों में आज 0.24% से 0.83% फीसदी तेजी देखने को मिली। आज के दिन पावर ग्रिड कारपोरेशन के शेयर में 2.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आज के अन्य टॉप लूजर्स में टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी रहे। इन कंपनियों के शेयरों में 1.42% से लेकर 2.38% फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई पर आज की ट्रे़ड़िंग के दौरान बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या काफी अधिक देखने को मिली। बीएसई एक्सचेंज पर आज कुल 4,081 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 923 शेयर ही बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। जबकि 3,036 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 122 शेयर आज बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 193 शेयरों ने कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया। 105 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।
आज की गिरावट से एनएसई भी अछूता नहीं रहा। 22,517.50 अंक पर खुलने के बाद आज एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन 22,526.60 अंक तक ही जा सका। इसके बाद शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला बाजार बंद होने तक जारी रहा और अंत में बाजार -160.90 अंक की गिरावट के साथ 22,332.65 के स्तर पर बंद हुआ। आज के दिन कुल 2,737 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2,050 शेयर आज गिरावट में बंद हुए। जबकि, केवल 596 शेयर आज बढ़त में बंद होने में सफल रहे।
आज के दिन 68 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 262 शेयरों में आज लोअर सर्किट लग गया। आज की गिरावट के बीच 103 शेयर 52 वीक हाई बनाने में सफल हुए, जबकि 102 शेयर 52वीक लो के स्तर पर जा पहुंचे। 91 शेयरों में आज कारोबार होते नहीं दिखाई दिया। एनएसई का मार्केट कैप आज गिरकर 386.36 लाख करोड़ रह गया। एनएसई पर अपोलो हास्पिटल, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ, सिप्ला और डॉ. रेड्डी आज के टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, पावर ग्रिड़ कारपोरेशन, बजाज आटो, टाटा स्टील और एसबीआई आज के टॉप लूजर रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।