सेबी ने खारिज किया एनएसई का प्रस्ताव, नहीं बढ़ेगा शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है
एनएसई सीईओ आशीष कुमार चौहान ने बताया ब्रोकर्स के विरोध से अटक गया प्रस्ताव
राज एक्सप्रेस। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। कुछ समय पहले एनएसई ने स्टॉक ट्रेडिंग के समय को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। शेयर बाजार से जुड़े सभी लोगों की नजरें लगी हुई थीं कि सेबी इस प्रस्ताव पर आखिर क्या फैसला करता है। बाजार नियामक ने एनएसई के इस फैसले को खारिज कर दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने बताया कि सेबी ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है।
एनालिस्ट कॉल के समय एनएसई सीईओ आशीष कुमार चौहान ने बताया कि ट्रेडिंग का समय बढ़ाने पर ब्रोकर कम्यूनिटी से सहमति नहीं मिल सकी है। इस वजह से सेबी ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। ट्रेडिंग के समय बढ़ाने के लिए एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंम्बर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) से मंजूरी मिल गई थी। एएनएमआई ने पहले ही ट्रेडिंग का समय बढ़ाने पर सहमति जताई थी।
ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (आईएसएफ) ने कहा है शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का प्रस्ताव रुकना ठीक नहीं है। जिस तरह ट्रेडिंग का दायरा बढ़ रहा है, उसी क्रम में ट्रेडिंग का समय भी बढ़ाया जाना चाहिए। आईएसएफ ने कहा कि वह इस प्रस्ताव के लिए सेबी को एक औपचारिक पत्र लिखेगा। उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अपने प्रस्ताव में पेश कहा था कि ट्रेडिंग के समय को 3 चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा सकता है। प्रस्ताव के अनुसार एफएंडओ इंडेक्स का समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया जाना चाहिए। जबकि, फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स का समय रात 11.30 बजे तक बढ़ा देना चाहिए। वहीं तीसरे फेस में कैश मार्केट के समय को 5 बजे तक बढ़ा दिया जाना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।