सेबी ने प्रस्ताव पर सभी हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणी मांगी है।
प्रस्ताव के अनुसार ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा।
इसके प्रत्येक वर्जन की अवधि अधिकतम आठ मिनट हो सकती है।
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) ने आईपीओ लाने वाली कंपनियों को आईपीओ से जुड़ी जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव किया है। सेबी का मानना है कि इससे निवेशकों के लिए कंपनियों के ऑफर्स की प्रमुख बातों को समझना आसान हो जाएगा। इस प्रस्ताव पर हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणियां मांगी गई हैं।
इस प्रस्ताव के अनुसार ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके प्रत्येक वर्जन की अवधि अधिकतम आठ मिनट की होगी। ऑडियो-विजुअल जितनी भी अवधि का बनाया जाएगा, उसमें पब्लिक ऑफर डॉक्युमेंट के सभी सेक्शन में किए गए डिस्क्लोजर को बराबर-बराबर समय देना होगा।
इसमें रिस्क फैक्टर, कैपिटल स्ट्रक्चर, ऑफर का उद्देश्य, कारोबार, वित्तीय जानकारियां, कानूनी मामले और कंपनी पर असर डालने वाले अन्य मुद्दे शामिल हैं। मौजूदा नियमों के अनुसार, जो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती हैं, उनको सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) दाखिल करना होता है। इसमें इश्यू और कंपनी से जुड़ी अहम जानकारियां होती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।