राज एक्सप्रेस। यदि आप शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हैं तो, हो सकता है, ये खबर आपके काम की हो। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) द्वारा समय-समय पर वित्तीय नियमों में बदलाव किए जाते रहे हैं। साथ ही जरूरत पढ़ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI इन्वेस्टर्स के लिए ऐप भी लांच करती आई है। वहीं, अब SEBI ने सिक्योरिटी मार्केट के बेसिक्स को लेकर जाकरूकता पैदा करने के लिए अपना मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। इसे SEBI ने 'Saa₹thi' नाम से लांच किया है।
SEBI ने लांच किया नया मोबाइल एप :
दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए कोई न कोई कदम उठाते रहता है। चाहे वो कोई बड़ा बदलाव हो या कोई नया एप लांच हो। इसी कड़ी में SEBI ने इन्वेस्टर्स के लिए सिक्योरिटी मार्केट के बेसिक्स को लेकर जाकरूकता पैदा करने के मकसद से अपना नया मोबाइल एप Saa₹thi लॉन्च कर दिया है। क्योंकि, आजकल लोगों के बीच मोबाइल से स्टॉक ट्रेडिंग का काफी क्रेज देखा जा रहा है। यह ऐप उन्हें ट्रेडिंग में मदद करेगी। इस एप के लांच के समय जानकारी देते होते SEBI के अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि, 'यह Saa₹thi मोबाइल एप इन्वेस्टर्स को सिक्योरिटी मार्केट के बारे में नॉलेज देने के लिए SEBI की नई पहल है।'
SEBI के अध्यक्ष ने बताया :
SEBI के अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि, 'हाल में व्यक्तिगत निवेशकों (individual investors) की मार्केट में संख्या बढ़ी है। इन व्यक्तिगत निवेशकों का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन पर ट्रेडिंग करता है। SEBI का यह Saa₹thi मोबाइल एप इन इन्वेस्टर्स के लिए मार्केट से जुड़ी जानकारियों की पहुंच आसान बनाएगी। आगे आने वाले समय में यह एप इन्वेस्टर्स में, खासकर युवा इन्वेस्टर्स के बीच खासा लोकप्रिय होगा। Saa₹thi मोबाइल एप का मुख्य उद्देश्य इन्वेस्टर्स के बीच सिक्योरिटी मार्केट, केवाईसी प्रोसेस, ट्रेडिंग एंड सेटलमेंट, म्यूचुअल फंड, मार्केट डेवलपमेंट्स, इन्वेस्टर्स की शिकायत का निपटान आदि को लेकर जागरूकता पैदा करना है।'
गौरतलब है कि, ट्रेडिंग के लिए लांच किया गया यह नया एप Saa₹thi वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लांच किया गया है। इसे यूजर्स एंड्रॉइड और iOS के यूजर इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। खबरों की मानें तो यह एप आगे चलकर अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी लांच किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।