हाइलाइट्स –
L&T का था श्नाइडर से करार
मई 2018 में हुई थी खास डील
अब E&A बिजनेस अनुबंध किया पूरा
भारत की विनिर्माण सुविधाएं श्नाइडर की
राज एक्सप्रेस। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी, L & T) ने श्नाइडर के साथ इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कारोबार की बिक्री का अनुबंध पूरा किया है।
कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी है कि; वह अपने व्यापार पोर्टफोलियो का लगातार मूल्यांकन करती है और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पूंजी आवंटन के फैसले लेती है।
ऑल-कैश डील -
एलएंडटी ने उसके इलेक्ट्रिकल और स्वचालन (ऑटोमेशन) (L&T E&A) कारोबार की रणनीतिक विभाजन संबंधी डील को वैश्विक खिलाड़ी श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ पूरा किया है।
दरअसल मई 2018 में इस करार के बारे में दोनों दिग्गजों के बीच 14,000 करोड़ रुपये में ऑल-कैश डील फाइनल हुई थी।
रणनीति का हिस्सा -
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने व्यापार पोर्टफोलियो का लगातार मूल्यांकन करती है और इसी आधार पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पूंजी आवंटन के फैसले लिए जाते हैं। E & A के व्यवसाय से बाहर निकलना रणनीतिक पोर्टफोलियो समीक्षा प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है।
पैंडेमिक की बाधा -
“ई एंड ए व्यवसाय के विनिवेश की समाप्ति हमारी दीर्घकालिक रणनीति के मामले में मील का एक पत्थर है। जिसमें ग्राहक आधार का विस्तार करने के लिए न्यूनतम व्यवधान के साथ इस स्केल के एक व्यवसाय को तराशने की चुनौती थी। और यह सब महामारी की बाधाओं के बीच करना था।"
एएम नाइक, चेयरमैन, L&T ग्रुप (इस विनिवेश के समापन पर टिप्पणी करते हुए)
घरेलू मंदी -
"यह सौदा एक जटिल M&A लेनदेन था जिसमें घरेलू व्यापार और शेयर खरीद हस्तांतरण की मंदी थी। यह L&T को मोटे तौर पर तीन क्षेत्रों, EPC निर्माण और परियोजनाओं, विनिर्माण एवं रक्षा और सेवाओं को देखने के लिए हमारी रणनीति के अनुरूप है। "
एसएन सुब्रह्मण्यन, CEO और MD, L&T
इतना सब श्नाइडर का -
L&T के E&A व्यापार के कम और मध्यम रेंज के वोल्टेज स्विच गियर, इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स, इंडस्ट्रियल और बिल्डिंग ऑटोमेशन साल्यूशंस, एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम्स, मीटरिंग साल्यूशंस के अलावा प्रॉजेक्ट्स एवं सर्विस बिजनेस इस अनुबंध के बाद श्नाइडर इलेक्ट्रिक का हो जाएगा।
रिकॉल -
श्नाइडर इलेक्ट्रिक एक निर्दिष्ट अवधि के लिए संबंधित ब्रांड प्रतीक का उपयोग करेगा। स्विच गियर बाजार में इसका एक मजबूत ब्रांड रिकॉल भी है।
भारत, UAE, मलेशिया, इंडोनेशिया के कर्मचारी -
E & A व्यवसाय के लगभग 5,000 कर्मचारी अब श्नाइडर इलेक्ट्रिक का हिस्सा बनेंगे। भारत में नवी मुंबई, अहमदनगर, वडोदरा, कोयंबटूर और मैसूरु में ईएंडए की विनिर्माण सुविधाएं और संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, मलेशिया और इंडोनेशिया में संबंधित सहायक कंपनियां भी श्नाइडर इलेक्ट्रिक को हस्तांतरित की जा रही हैं।
लंबित स्थानीय स्वीकृतियों के मद्देनजर, अपेक्षित विनियामक अनुमोदन होने के बाद, सऊदी अरब में सहायक, एलएंडटी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन सऊदी अरब कंपनी (LTEASA), को Schneider में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
इन आर्टिकल्स को पढ़ें -
70 फीसद भारतीय स्टार्टअप के पास 3 माह से कम कैश रिजर्व
वित्त मंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का खाका किया पेश
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत
एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया तंत्र पर भारी जियो का एकाधिकार मंत्र!
आर्थिक नीति -कोरोना बाद मरणासन्न उद्योगों का संकट, करोड़ों नौकरियों को भी खतरा
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।