SBI के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, 35 फीसदी गिरावट के साथ 9,164 करोड़ रहा बैंक का शुद्ध लाभ

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 35 प्रतिशत कम होकर 9,164 करोड़ रुपये हो गया है।
State Bank of India
State Bank of IndiaRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में गिना जाने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 35 प्रतिशत कम होकर 9,164 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, बीते साल की इसी तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 14,205 करोड़ रुपये रहा था। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया है कि दिसंबर 2023 को खत्म साल की तीसरी तिमाही में बैंक कुल आय बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये हो गई है। यह जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 98,084 करोड़ थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.42 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 3.14 प्रतिशत थी। एसबीआई ने अपनी फाइलिंग में बताया है कि तीसरी तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए घटकर 0.64 फीसदी हो गया जो पिछले साल 0.77 प्रतिशत था। एकीकृत आधार पर एसबीआई समूह का शुद्ध लाभ दिसंबर, 2023 तिमाही में 29 प्रतिशत गिरकर 11,064 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,477 करोड़ रुपये था।

हालांकि बैंक की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 1,53,072 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,27,219 करोड़ रुपये थी। दिसंबर, 2023 तिमाही में बैंक ने एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (एसबीआईसीएपीएस) की पूरी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इसके साथ ही एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में बैंक की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई है। यह सौदा 229.52 करोड़ रुपये में हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com