State Bank Of India
State Bank Of IndiaRaj Express

कल खत्म हो रही एसबीआई की अमृत-कलश योजना, जिसमें बुजुर्गों को मिलता है 7.60 % ब्याज

एसबीआई की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (एफडी) स्कीम अमृत कलश कल 15 अगस्त को खत्म हो रही है। इस स्कीम में ज्यादा ब्याज दिया जाता है।
Published on

हाईलाइट्स

  • इस स्कीम में निवेश करने वाले लोगों को एसबीआई देता है 7.10% सालाना ब्याज, योजना में 400 दिन के लिए करना होगा निवेश

  • अच्छा ब्याज पाने के लिए एसबीआई की अमृत कलश योजना में अधिकतम 2 करोड़ तक की कराई जा सकती है एफडी

  • इस योजना में आपको ब्याज का भुगतान प्रति माह, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है, आप सुविधा के अनुसार ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं

राज एक्सप्रेस । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (एफडी) स्कीम अमृत कलश कल 15 अगस्त को खत्म हो रही है। इस स्कीम में 7.10% सालाना ब्याज दिया जाता है। जबकि, सीनियर सिटिजन को फिक्स डिपाजिट पर 7.60 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इस योजना में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप एफडी पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो आप भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जल्दी करनी होगी।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं निवेश

अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी एफडी है। इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी और आम नागरिकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक की एफडी कराई जा सकती है। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार एफडी ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेटबैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के जरिए भी इसमें निवेश कर सकते हैं। अमृत कलश पर आम एफडी की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

'वीकेयर' स्कीम में भी 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश

एसबीआई ने अपनी एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (एफडी) स्कीम 'वीकेयर' की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। अब इस स्कीम में 30 सितंबर 2023 तक निवेश किया जा सकता है। एसबीआई की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (एफडी) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की एफडी पर 1 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com