राज एक्सप्रेस। कोरोना के बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी कंपनियों की हालत खस्ता है। हालांकि, इस दौरान सभी बैंक लगातार कार्यरत रहे थे। शायद यही कारण है कि, लॉकडाउन का बैंकों के आंकड़ों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इसी बीच भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को अपनी इसी साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार SBI को काफी मुनाफा हुआ है।
SBI बैंक का मुनाफा :
दरअसल, आज यानि बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से जुड़ी जानकारी बैंक ने शेयर मार्केट को दी। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, SBI बैंक को दूसरी तिमाही में 4,574 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। जबकि यही आंकड़ा सामान अवधि में पिछले साल 3,012 करोड़ रुपए का था। इस साल हुआ मुनाफा पूरे 51.9% गुना अधिक है।
SBI बैंक की शुद्ध ब्याज आय :
SBI बैंक द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने कम प्रोविजन किया और साथ ही शुद्ध ब्याज आय (NII) और ऑपरेटिंग इनकम भी बढ़ी। यही कारण है कि, कंपनी को 51.9% का ज्यादा फायदा हुआ। SBI की NII में 14.6% की बढ़त दर्ज की गई है। जो दूसरी तिमाही में 28,181 करोड़ रुपए रही थी।
SBI की क्रेडिट ग्रोथ और ग्रॉस NPA :
वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर बैंक की क्रेडिट ग्रोथ यानी उधारी में बढ़त 6.9 % रही है। जबकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.34% रहा है। दूसरी तिमाही के दौरान SBI का ग्रॉस NPA लगभग 5.88% हो सकता था। यदि बैंक 31 अगस्त 2020 के बाद लोन अकाउंट को NPA करता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।