SBI Life
SBI LifeRaj Express

सितंबर तिमाही में स्थिर रहा एसबीआई लाइफ का लाभ, 22% वृद्धि के साथ 4,221 करोड़ रही एसबीआई कार्ड की कुल आय

सितंबर तिमाही में एसबीआई की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ का लाभ 380 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले तिमाही कि तुलना में लगभग स्थिर माना जा सकता है।
Published on

हाईलाइट्स

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का सितंबर तिमाही का लाभ लगभग स्थिर रहा

  • कंपनी ने 380 करोड़ लाभ कमाया, पिछले साल कंपनी का प्रॉफिट 377 करोड़ था

राज एक्सप्रेस। चालू वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ का लाभ 380 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले तिमाही कि तुलना में लगभग स्थिर माना जा सकता है । जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 377 करोड़ रुपये लाभ अर्जित किया था। एसबीआई लाइफ की शुद्ध प्रीमियम आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16477 करोड़ रुपये से बढ़कर 20050 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 सितंबर 2022 के 2,82,630 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 30 सितंबर 2023 को 3,45,150 करोड़ रुपये हो गई है। 30 सितंबर 2023 को कंपनी की कुल संपत्ति 14 प्रतिशत बढ़कर 13,970 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में केवल 12,210 करोड़ रुपये ही थी। एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विस लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) ने भी वित्त वर्ष 24 की दूसरे तिमाही के नतीजे जारी करते हुए अपने बयान में जानकारी दी कि कपंनी का शुद्धलाभ 15 प्रतिशत बढ़ गया है।

सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 526 करोड़ रुपये था। एसबीआई कार्ड ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक साल पहले के 3453 करोड़ रुपए के मुकाबले कुल आय 22 प्रतिशत बढ़कर 4,221 करोड़ रुपये हो गई है। ब्याज से होने वाली आय 28 प्रतिशत बढ़कर 1,902 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि अन्य स्रोतों से होने वाली आय 21 प्रतिशत बढ़कर 2,186 करोड़ रुपये हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com