Bank Credit Cards
Bank Credit CardsRaj Express

SBI, HDFC Bank, ICICI, Axis Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड्स को लेकर किए कुछ अहम बदलाव

एसबीआई एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ बदलाव किए हैं। अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं, तो इन्हें तुरंत जानिए।
Published on

हाईलाइट्स

  • Paytm SBI Card पर किराये से जुडे़ ट्रांजेक्शन पर कैशबैक की सुविधा नहीं मिलेगी।

  • इजीडिनर आनलाइन खरीद को अब 5X रिवार्ड पॉइन्ट में बदल दिया गया है।

  • बुकमाईशो, क्लियरमाईट्रिप, डोमिनोज आदि के लिए 10X रिवार्ड पॉइन्ट ही जुड़ेंगे।

राज एक्सप्रेस । भारतीय बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। एसबीआई एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से जुड़े इन बदलावों को समय से जानना जरूरी है। पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर किराये से जुडे़ ट्रांजेक्शन पर अब कैशबैक की सुविधा नहीं मिलेगी। पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर किराये से जुडे़ ट्रांजेक्शन पर अब कैशबैक की सुविधा मौजूद नहीं है। यह. बदलाव एक जनवरी 2024 से लागू हो चुका है।

एसबीआई कार्ड पर इजीडिनर ऑनलाइन खरीदारी के लिए 10X रिवार्ड पॉइन्ट को अब 5X रिवार्ड पॉइन्ट में बदल दिया गया है। हालांकि, अपोलो 24x7, बुकमाईशो, क्लियरमाईट्रिप, डोमिनोज, मंत्रा, नेटमेड्स, और यात्रा के लिए कार्ड में 10X रिवार्ड पॉइन्ट ही जुड़ेंगे। ये बदलाव 1 नवंबर, 2023 से लागू हो चुके हैं। एचडीएफसी बैंक ने अपने दो पॉपुलर कार्ड रिलैलिया और मिलैनिया को लेकर बदलाव किए हैं। इन कार्ड्स को लेकर बदलाव 1 दिसंबर 2023 से लागू हो चुके हैं।

खर्च पर आधारित होगा लाउंज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड । ग्राहक 2 कम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं। लाउंज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड खर्च पर आधारित होगा। ग्राहक एक कम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए एयरपोर्ट लाउंज के एक्सेस फायदों को लेकर बदलाव किए हैं।

इसके अलावा, रिवार्ड पॉइन्ट्स नियमों को लेकर भी बदलाव हुए हैं। एक्सिस बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए नियमों को लेकर बदलाव किया है।बैंक ने एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड बेनेफिट और एनुअल चार्ज, ज्वाइनिंग गिफ्ट को लेकर बदलाव किया है। बैंक ने एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों को भी बदला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com