SBI को हुआ मार्च तिमाही में मुनाफा, ताजा आंकड़े हुए जारी
राज एक्सप्रेस। देश में कैसे भी हालात हो चाहें सभी कार्यालय बंद हो जाएतब भी सभी बैंकों में रेग्युलर कार्य जरी रहता है। देश में कई सरकारी बैंक हैं। इनमें भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को जाना जाता है। वहीं, SBI ने मार्च तिमाही के नतीजे के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिनके अनुसार, बैंक का मुनाफा इस दौरान बढ़ा है।
SBI ने जारी किए ताजा आंकड़े :
दरअसल, आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मार्च तिमाही के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ो के अनुसार, बैंक को जनवरी 2023 से मार्च 2023 की अवधि में 16,694.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो कि, लगाए गए अनुमान से कई ज्यादा है। बता दें, SBI के मुनाफे का अनुमान 14800 करोड़ रुपए का लगाया गया था। जबकि, वहीं, पिछले साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 9114 करोड़ रुपए का था। इस दौरान ब्याज से हुई कमाई यानी NII का आंकड़ा 40392 करोड़ रुपए रहा। बता दें, यह भी लगाए गए अनुमान से ज्यादा रहा। जोकि रहा।
बैंक ने दी एक्सचेंज को जानकारी :
बताते चलें, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। डिविडेंड के तहत प्रति शेयर 11.30 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा। एक्सचेंज की तरफ से बैंक के 1 रुपए फेस वैल्यू पर 1130% के डिविडेंड को मंजूरी दी गई है। इस मामले में अंतिम फैसला AGM में होगा। इसके बाद AGM के 30 दिन के अंदर डिविडेंड की रकम खाते में आ जाएगी। वहीं, बैंक ने बाजार को दी जानकारी में बताया है कि, 'स्टैंडलोन NII 40,392 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 31198 करोड़ रुपए रही थी। साथ ही तिमाही आधार पर नेट NPA 0.77% से घटकर 0.67% पर रही।तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 3.14% से घटकर 2.78% रहा। उसका NPA प्रोविजनिंग 3262 करोड़ रुपए से घटकर 1278 करोड़ रुपए रहा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।