SBI ने लिया SBI लाइफ में हिस्सेदारी बेचने का फैसला

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी हिस्सेदारी इंश्योरेंस फर्म SBI लाइफ में घटाने का के लिए कुछ हिस्सेदारी को बेचने का फैसला कर लिया है। बैंक ने इस बारे में जानकारी की घोषणा कर दी है।
SBI decides to sell stake in SBI Life
SBI decides to sell stake in SBI LifeSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जहां भारत की अनेक कंपनियां निवेश करने में जुटी हैं, वहीं इस कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी हिस्सेदारी इंश्योरेंस फर्म SBI लाइफ में घटाने के लिए कुछ हिस्सेदारी को बेचने का फैसला कर लिया है। बैंक ने इस बारे में जानकारी की घोषणा कर दी है।

SBI की हिस्सेदारी :

बताते चलें, वर्तमान समय में इंश्योरेंस फर्म SBI लाइफ में SBI बैंक की सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग 25% है। जिसे घटाने के लिए बैंक इसमें से करीबन 2.1% का विनिवेश करेगा। बताते चलें, यह निवेश शुक्रवार को होगा और उसी दिन यह ट्रांजेक्शन भी पूरा होगा। इस ट्रांजेक्शन के तहत SBI ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया है कि, उसने अपने इंश्योरेंस फर्म SBI लाइफ के 2.1 करोड़ शेयर बेचने का ऑफर पेश किया गया है। और इन शेयरों के लिए प्रति इक्विटी शेयर की कीमत 725 रुपये तक लगाई गई है। शुक्रवार को यह ट्रांजेक्शन सिर्फ गैर-खुदरा निवेशकों के लिए होगा।

गुरुवार को SBI लाइफ के शेयर :

बताते चलें गुरुवार को शेयर बाजार में SBI लाइफ के शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बंद होते समय में 0.38% की गिरावट के साथ 738.90 रुपये पर जा पंहुचा। वहीं, कारोबार के दौरान SBI लाइफ के शेयर 754.85 रुपये के स्तर पर पहुंचे थे।

निवेशकों के पास शेयर होना अनिवार्य :

बताते चलें कि, भारत में इंश्योरेंस फर्म SBI लाइफ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और प्रमुख वैश्विक बीमा कंपनी BNP पारिबार कार्डिफ का एक मिला जुला एंटरप्राइज है। इसमें इसी साल के 31 मार्च तक SBI की 57.6% हिस्सेदारी रही है। जैसा कि, सेबी के नियम है कि, उनके अमुसार, सभी सूचीबद्ध कंपनियों के मिनिमम 25% शेयर सार्वजनिक निवेशकों के पास होना अनिवार्य है। यदि कंपनी इन नियमों का पालन नहीं करती है तो, उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। परंतु कोरोना संकट के चलते बने हालातों को देखते हुए सेबी ने इस नियम को पूरा करने के लिए समय अवधि को थोड़ा बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया है। जो पहले 1 मार्च 2020 तक की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com