SBI Cards Shares Down : 3.5% तक हुए कम, Nomura ने कहा, FY25 SBI Cards के लिए होगा मुश्किल

SBI Cards Shares Down : HSBC फाइनेंसियल सर्विसेज ने SBI Cards के स्टॉक की रेटिंग काम कर दी है।
SBI Cards Shares Down
SBI Cards Shares DownRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • SBI Cards 738 रुपए पर कर रहा ट्रेड।

  • जनवरी 2024 से 3.5% से ज्यादा शेयर गिर चुके।

  • FY24 Q4 में 7.4% बताई फंड्स की लागत।

SBI Cards Shares Down : मुंबई। SBI Cards और Payment Services के चौथी तिमाही के रिजल्ट आए हैं। जिससे पता चला है कि, एसबीआई कार्ड्स के शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए हैं।जानकारी के अनुसार परिचालन लागत (Operating Costs) कम रहा जिससे SBI Cards की कमाई ज्यादा रही पर मार्जिन और संपत्ति की गुणवत्ता (Asset Quality) दबाव में रहे है। 29 अप्रैल को सुबह SBI Cards 738 रुपए पर व्यापार (Trade) कर रहा है। जनवरी 2024 से एसबीआई कार्ड्स के शेयर 3.5 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुके है।

HSBC ने स्टॉक रेटिंग की कम :

HSBC फाइनेंसियल सर्विसेज ने SBI Cards के स्टॉक की रेटिंग काम कर दी है। HSBC ने टारगेट प्राइस को घटा के 650 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। HSBC ने SBI Cards के नेट इंटरेस्ट रेट , कॉस्ट और एसेट क्वॉलिटी पर चिंता जताई है। टारगेट प्राइस वतर्मान कीमतों से 12 प्रतिशत तक काम हुए है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-2027 (FY25-27) के लिए प्रति शेयर आय (EPS) का ब्रोकरेज 1.5 से 9.7 प्रतिशत कर दिया है।

FY25 SBI Cards के लिए होगा मुश्किल भरा - Nomura

Nomura and Nuvama फाइनेंसियल सर्विसेज ने स्टॉक रेटिंग को कम रखा है, Motilal Oswal और UBS ने स्टॉक रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। Nomura ने कहा कि FY25 SBI Cards के लिए मुश्किल भरा होगा और टारगेट प्राइस को 640 रुपए रखा है। Nuvama ने टारगेट प्राइस को 700 रुपए से घटाकर 690 रुपए किया है। Motilal Oswal ने 850 और UBS ने टारगेट प्राइस को 805 रुपए सेट है। वित्तीय वर्ष 24 के चौथी तिमाही में SBI Cards ने फंड्स की लागत 7.4 प्रतिशत बताई है।

SBI Cards है क्या :

SBI Card and Payment Services Ltd भारत की एक पेमेंट सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत अक्टूबर 1998 में भारतीय स्टेट बैंक और जीई कैपिटल ने की थी। दिसंबर 2017 में जीई कैपिटल के शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और द कैर्लिल ग्रुप ने खरीद लिए थे। SBI Cards का हेडक्वॉर्टर गुरुग्राम में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com