हाइलाइट्स :
2 मार्च से खुलेगा SBI कार्ड का IPO
ग्राहक अंतिम बोली 5 मार्च तक लगा सकते हैं
5 मार्च तक खुलेगा SBI कार्ड का IPO
SBI कार्ड के IPO में एंकर निवेशकों ने किया निवेश
राज एक्सप्रेस। सरकार 2 मार्च से खोलेगी साल 2020 का पहला और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO)। सरकार ने इस IPO से जुड़ी जानकारी हाल ही में सार्वजनिक की थी। SBI कार्ड ने अपने इस IPO के जरिये 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना की जानकारी भी दी थी। इसी के साथ SBI कार्ड ने IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी मुनाफा होने की उम्मीद भी जताई थी।
SBI ने IPO से जुटाई इतनी रकम :
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने आज से शुरू हुए इस IPO के जरिये पहले ही दिन एंकर निवेशकों द्वारा 2,769 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई है। इस रकम के लिए 74 एंकर निवेशकों द्वारा योगदान दिया गया है। बताते चलें, एंकर निवेशक एक प्रकार के संस्थागत निवेशक कहलाते हैं। ये ऐसे निवेशक होते है जिनके समक्ष IPO की शुरुआत होने से पहले ही शेयर को खरीदने का ऑफर पेश किया जाता है। वहीं, SBI कार्ड्स के IPO में सिंगापुर गवर्मेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला म्यूचुएल फंड प्रमुख के एंकर निवेशकों ने निवेश किया है।
शेयरों का आवंटन :
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, IPO में निवेश करने वाले 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड्स हैं। अब सभी निवेशकों को 3.66 करोड़ शेयर्स का आवंटित किये गए हैं। जिसकी वैल्यू लगभग 2,768.55 करोड़ रुपए हुई। बताते चलें कि, SBI ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि, निवेश करने वाले एंकर निवेशकों को 750-755 रुपए प्रति की दर से शेयर आवंटित किये जाएंगे, क्योंकि, ये ही प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
SBI कार्ड्स का IPO :
SBI कार्ड्स का IPO, 2 मार्च 2020 से 5 मार्च 2020 तक के लिए खुला रहेगा। ग्राहक इसके लिए अंतिम बोली 5 मार्च तक लगा सकते हैं इसके बाद बोली लगना बंद हो जाएगी। बता दें कि, SBI कार्ड्स के पास लगभग 95 लाख ग्राहक हैं। SBI कार्ड्स के IPO से इन 4 दिनों में 9 हजार करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। इसके अलावा SBI कार्ड्स के IPO के द्वारा 13.05 करोड़ शेयर की बिक्री करेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।