हाइलाइट्स :
आज से खुला देश का पहला और SBI कार्ड का IPO
ग्राहक अंतिम बोली 5 मार्च तक लगा सकते हैं
5 मार्च तक खुलेगा SBI कार्ड का IPO
4 दिनों में 9 हजार करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद
राज एक्सप्रेस। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड द्वारा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेन की घोषणा के बाद से ही निवेश करने के इच्छुक लोग बेसब्री से IPO खुलने का इंतजार कर रहे थे, तो आज उनका इंतजार ख़त्म हुआ क्योंकि, आज SBI कार्ड का IPO खुल चुका है। आपको बताते चलें यह सरकार द्वारा खोला जाने वाला इस साल का पहला IPO है। देश के पांचवें सबसे बड़े इस SBI कार्ड के IPO से कई बड़े निवेशकों को बहुत उम्मीद है तो, छोटे निवेशकों में डर भी है।
IPO का तय प्राइस :
SBI कार्ड के इस IPO के प्राइस की रेंज 750-755 रुपए प्रति की दर शेयर निर्धारित की गई है। यह शेयर में इसलिए है क्योंकि, इस IPO के लॉट का साइज 19 शेयरों का तय किया है। वहीं, SBI कार्ड द्वारा खोले गए इस IPO के इशू साइज में से लगभग 35% हिस्सा छोटे निवेशक के लिए रिजर्व रखा गया है। उम्मीद है कि, SBI कार्ड का यह IPO शेयर बाजार में 16 मार्च को लिस्ट होगा।
निवेशकों का अलग-अलग क्राइटीरिया :
हर तरह के निवेशकों के लिए अलग-अलग क्राइटीरिया निर्धारित किया गया है। इसमें शामिल निवेशक -
रिटेल निवेशक
SBI निवेशक
एम्प्लॉयीज
क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स
नॉन इंस्टिट्यूशनल निवेशक
ऐंकर निवेशक
ऐंकर इन्वेस्टर्स :
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने शनिवार को IPO के खुलने से भी पहले एंकर निवेशकों द्वारा 2,769 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई है। इस रकम के लिए 74 एंकर निवेशकों द्वारा योगदान दिया गया है। बताते चलें, एंकर निवेशक एक प्रकार के संस्थागत निवेशक कहलाते हैं। ये ऐसे निवेशक होते हैं जिनके समक्ष IPO की शुरुआत होने से पहले ही शेयर को खरीदने का ऑफर पेश किया जाता है।
वहीं, SBI कार्ड्स के IPO में सिंगापुर गवर्मेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला म्यूचुएल फंड प्रमुख के एंकर निवेशकों ने निवेश किया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, IPO में निवेश करने वाले 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड्स भी शामिल थे।
SBI कार्ड्स का IPO :
SBI कार्ड्स का IPO आज अर्थात 2 मार्च 2020 से खुला है जो अब 5 मार्च 2020 तक के लिए खुला रहेगा। ग्राहक इसके लिए अंतिम बोली 5 मार्च तक लगा सकते हैं इसके बाद बोली लगना बंद हो जाएगी। बता दें कि, SBI कार्ड्स के पास लगभग 95 लाख ग्राहक हैं। SBI कार्ड्स के IPO से इन 4 दिनों में 9 हजार करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। इसके अलावा SBI कार्ड्स के IPO के द्वारा 13.05 करोड़ शेयर की बिक्री करेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।