सऊदी अरामको ने RIL के साथ डील को लेकर पैदा हुई आशंका की दूर

सऊदी अरामको और रिलायंस इंडस्ट्रीज बीच होने वाली डील में इतनी देरी होने के कारण लोगों के मन में आशंका पैदा हो गई थी। जिसे अब सऊदी अरामको ने दूर कर दिया है।
Saudi Aramco gave statement on the deal with RIL
Saudi Aramco gave statement on the deal with RILKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कुछ समय पहले काफी चर्चा में रही दुनिया का की सबसे बड़ी कच्चा तेल निर्यातक कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) और भारत की जानी मानी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की साझेदारी की कई महीनों से कोई खबर सामने नहीं आई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में आई कमी के चलते इस डील को लेकर सवाल उठने लगे थे। कि, यह डील होगी या नहीं ? पर अब इन सवालों पर सऊदी अरामको का बड़ा बयाना सामने आया है। जिससे एक बात तो साफ़ हो गई है कि, तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाबजूद भी यह डील होगी।

सऊदी अरामको का बयान :

दरअसल, बीते महीनों पहले सऊदी अरामको की रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में 15 बिलियन डॉलर निवेश की डील से जुड़ी खबर काफी चर्चा में थी और कंपनी की यह डील भी बाकि बड़ी डील्स की लिस्ट में शामिल थी। लेकिन काफी समय से इस डील का कोई जिक्र नहीं हुआ था। जिसके बाद अब सऊदी अरामको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमीन नासर ने रविवार को कंपनी के तिमाही नतीजों पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बयान देकर बताया कि इस डील पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि,

"रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी को लेकर हमारी बातचीत जारी है, हम रिलायंस डील के बारे में अपने शेयरधारकों को सही समय आने पर अपडेट करेंगे।"
अमीन नासर, सऊदी अरामको CEO

43वीं एजीएम के दौरान हुई थी चर्चा :

बताते चलें,15 जुलाई 2020 को रिलायंस इंडस्ट्रीज हर साल होने वाली सालाना बैठक यानि 43वीं AGM का आयोजन किया गया था। जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस जुड़ी चर्चा करते हुए कहा था कि,

"कोरोना महामारी के कारण देश में बने हालातों के चलते कंपनी की सऊदी अरामको के साथ होने वाली डील में देरी हो रही है और यह समय से पूरी नहीं हो सकी। लेकिन हम सऊदी अरामको के साथ अपने दो दशक से ज्यादा के कारोबारी रिश्तों का सम्मान करते हैं और उसके साथ लम्बी अवधि की भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन

मतलब है साफ़ :

दोनों कंपनियों के बयान सामने आने के बाद मतलब साफ़ है कि, सऊदी अरामको और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच यह डील होगी और RIL सऊदी अरामको कंपनी की एडवासं टेक्नोलॉजी का फायदा ले सकेगी। इस डील में इतनी देरी होने के कारण लोगों को डील न होने को लेकर आशंका हो रही थी। जिसे अब सऊदी अरामको ने दूर कर दिया है। बता दें, अरामको RIL में हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगा और यह डील फाइनल होते ही रिलायंस के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में अरामको को 20% हिस्सेदारी हासिल हो जाएगी।

कंपनी ने बताया :

गौरतलब है कि, सऊदी अरामको दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का निर्यातक है। इस डील के बाद उसकी रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स के सेक्टर में स्थिति और भी अधिक मजबूत हो जाएगी। बताते चलें, सऊदी अरामको ने रविवार को बातचीत के दौरान यह भी बताया कि, कोरोना वायरस के चलते तिमाही की शुद्ध आय बीते साल की तुलना में करीबन 75% कम रही और कच्चे तेल की कीमतों में करीबन 33% की गिरावट दर्ज की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com