निवेश के लिए है अच्छा मौका, आज से खुला Sapphire Foods का IPO

पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब कई कंपनियों के बाद अब KFC और Pizza Hut आउटलेट चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods भी अपना IPO आज से निवेशकों के लिए खोल दिया है।
निवेश के लिए है अच्छा मौका, आज से खुला Sapphire Foods का IPO
निवेश के लिए है अच्छा मौका, आज से खुला Sapphire Foods का IPOKavita Singh Rathore - RE
Published on
Updated on
2 min read

Sapphire Foods IPO: जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसी कड़ी में अब KFC और Pizza Hut आउटलेट चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods भी अपना IPO आज से निवेशकों के लिए खोल दिया है।

आज से खुला Sapphire Foods का IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। वहीं, आज मंगलवार को KFC और Pizza Hut आउटलेट चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods ने अपना तीन दिवसीय IPO निवेशकों के लिए खोल दिया है। कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 1,120-1,180 रुपये तक तय किया है। इस IPO के लिए निवेशक कम से कम 12 शेयरों के लॉट में निवेश कर। सकते है यानी आपको कम से कम 13,440 रुपये का निवेश करना ही होगा। इसके अलावा इस IPO में छोटे निवेशक अध‍िकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IPO की लिस्ट‍िंग :

Sapphire Foods के IPO के माध्यम से कंपनी की लगभग 2,073 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। अगर आप भी KFC, Pizza Hut आउटलेट चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। बता दें, कंपनी अपने IPO के तहत शेयरों की लिस्ट‍िंग 22 नवंबर को करने वाली है। इसके तहत प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों के लगभग 1.75 करोड़ इक्व‍िटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत रखा गया है। इसके प्रमोटर QSR मैनेजमेंट ट्रस्ट और सफायर फूड्स मॉरीशस क्रमश: 8.50 लाख और 55.69 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

गौरतलब है कि, Sapphire Foods Mauritius की कंपनी में लगभग 46.53% हिस्सेदारी है। वर्तमान समय में कंपनी के लगभग 450 रेस्टोरेंट मौजूद है। बता दें, Sapphire Foods कंपनी KFC, Pizza Hut के अलावा Taco Bell ब्रैंड के रेस्टोरेंट का भी संचालन करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com