शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी के बीच डालर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 83.03 पर बंद हुआ रुपया
हाईलाइट्स
साप्ताहिक आधार पर डालर के मुकाबले रुपये में 37 पैसे की तेजी आई।
विदेशी निवेशकों की भारी खरीदारी की वजह से रुपये को मजबूती मिली है।
एफआईआई ने 3,570.07 करोड़ के शेयर खरीदे, मिला तेजी को समर्थन।
राज एक्सप्रेस । अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा में तेजी देखने को मिली। विदेशी फंडों की आमद और घरेलू शेयरों में रिकॉर्ड तेजी की वजह से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 29 पैसे उछलकर 83.01 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा विदेशी निवेशकों की भारी खरीदारी की वजह से रुपये को मजबूती मिली है।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में दिन के निचले स्तर 83.32 का स्पर्श करने के बाद रुपये ने गिरावट को उलट दिया और 82.94 के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा। अंत में रुपया 83.30 के पिछले बंद के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 83.03 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर रुपये में 37 पैसे की तेजी देखने में आई।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल दरों में कटौती के संकेत के बाद गुरुवार को 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार 4 प्रतिशत के स्तर से नीचे गिर गई है। अक्टूबर में पैदावार बढ़कर पांच प्रतिशत हो गई है, जो 2007 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। ग्लोबल तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.44 प्रतिशत बढ़कर 76.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
अनुकूल घरेलू आर्थिक आंकड़ों और फेड रिजर्व के अगले साल दर में कटौती की उम्मीद के कारण निवेशकों की तेजी की धारणा को प्रोत्साहन मिला। इस वजह से प्रमुख इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर जा पहुंचे, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। बीएसई सेंसेक्स ने 969.55 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 71,483.75 के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। यही हाल निफ्टी का रहा, जो 273.95 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 के नए रिकार्ड स्तर पर जा पहुंचा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।