अमेरिकी डॉलर की तुलना में नए रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया
अमेरिकी डॉलर की तुलना में नए रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपयाSyed Dabeer Hussain - RE

अमेरिकी डॉलर की तुलना में नए रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया

शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट का दौर लगातार जारी है। हालांकि, बीच में यह काफी हराभरा दिखाई भी दिया था, लेकिन अब इसका असर भारत के रूपये पर पड़ता नजर आ रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज पूरे विश्व में सिर्फ एक ही मामले की चर्चा है और वह है यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध। इस युद्ध के शुरू होने के कुछ दिन पहले से ही यूक्रेन एवं रूस के युद्ध के कारण दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी और रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद तो वैश्विक स्तर पर भारी दवाब देखने को मिला था, जो अभी तक देखने को मिल रहा है। क्योंकि, शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट का यह दौर अभी तक जारी है। हालांकि, बीच में यह काफी हराभरा दिखाई भी दिया था, लेकिन अब इसका असर भारत के रूपये पर पड़ता नजर आ रहा है।

रूपये में दर्ज हुई गिरावट :

दरअसल, अब यूक्रेन और रूस के युद्ध को 6 महीने पूरे हो चुके है। इसी के चलते कई देशों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसका असार भारत के रूपये पर भी देखने को मिला है। असर यह है कि, सोमवार को रुपया डॉलर की तुलना में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज डॉलर की तुलना में रुपये में 10 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के बाद भारतीय रुपया 79.94 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि, अमेरिकन डॉलर में बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि, रूपये में यह गिरावट कच्चे तेल कि कीमत में दर्ज हुई बढ़त के चलते देखी गई है। आज सोमवार कारोबार के दौरान रुपया 31 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर यानी 80.15 रुपए पर पहुंच गया था।

रूपये में इससे पहले दर्ज हुई गिरावट :

बताते चलें, रूपये में डॉलर के मुकाबले पहली बार 20 जुलाई को गिरावट दर्ज हुई थी। उस समय गिरावट के बाद यह 80.05 के स्तर पर बंद हुआ था। उससे पहले रुपए का ऑल टाइम लो 80.06 था। पिछले महीने रुपया डॉलर के मुकाबले इस स्तर तक पहुंचा था। इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले 7% से ज्यादा मजबूत हुआ है। बता दें, दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.51% कि बढ़त दर्ज करते हुए 109.35 पर आ पहुंचा है।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है :

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि, 'फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाने की बात कहने के बाद डॉलर में मजबूती आई। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 फीसदी बढ़कर 101.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। आज विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 561 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 144 करोड़ की खरीदारी की।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com