RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ, जानें क्‍या होगा फायदा

भारत के PM नरेंद्र मोदी और भूटान के PM लोटे शेरिंग ने आज RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान PM मोदी ने कहा-सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भूटान के लिए विशेष प्यार है।
RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ
RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान पहले चरण के RuPay कार्ड की लॉन्चिंग के बाद आज (20 नवंबर, शुक्रवार) भूटान में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत और भूटान के प्रधानमंत्री ने RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।

RuPay कार्ड फेस-2 के लॉन्‍च से होगा ये फायदा :

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग द्वारा RuPay कार्ड के दूसरे चरण के लॉन्च होने से अब भूटान के नागरिक भारत में RuPay नेटवर्क का फायदा उठा सकेंगे-

  • अब रूपे कार्ड के कार्ड धारक भारत में एक लाख रुपये से अधिक ATM की सुविधा उपयोग कर पाएंगे।

  • इसके अलावा 20 लाख रुपए से अधिक पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल की सुविधा उपयोग कर पाएंगे।

  • तो वहीं, RuPay कार्ड के पहले चरण की शुरुआत के बाद भारत के नागरिक भूटान भर के एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनलों पर जाकर ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हुए थे।

भारत-भूटान के संबंध विश्व के बेहतरीन उदाहरण :

तो वहीं PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ''सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है। जब भी आपसे मिलता हूं तो एक खास अपनेपन की अनुभूति होती है। भारत और भूटान के विशिष्ट संबंध न सिर्फ दोनों राष्ट्रों के लिए अहम हैं, बल्कि विश्व के बेहतरीन उदाहरण है।''

मुझे ये जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11000 सफल रूपे ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो ये आंकड़ा इसे भी अधिक होता। आज हम इसका दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए रूपे कार्ड के कार्ड धारक भारत में एक लाख रुपये से अधिक ATM और 20 लाख रुपए से अधिक पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल की सुविधा उपयोग कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भूटान के PM बोले-भारत महामारी से मजबूत होकर निकलेगा :

इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने महामारी से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी के घर से नेतृत्व करने के लिए बहुत प्रशंसा की और कहा कि, ''मुझे यकीन है कि भारत महामारी से बहुत मजबूत होकर निकलेगा। भारत टीके विकसित करने में अग्रणी है और यह हम सभी के लिए आशा का स्रोत है। भूटान के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के आश्वासन के लिए हम आपके और आपके सरकार के आभारी हैं। अब भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।''

RuPay कार्ड क्या है?

जानकारी के लिए बताते चले कि, RuPay कार्ड एक घरेलू प्लास्टिक कार्ड है, जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था और इसका उद्देश्य यह है कि, देश में पेमेंट सिस्टम का एकीकरण किया जा सके। SBI जैसे बड़े बैंक से लेकर देश के सभी प्रमुख बैंकों ने RuPay डेबिट कार्ड जारी किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com