राज एक्सप्रेस। देश में कई कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें हम पहले किसी और नाम से जानते थे लेकिन किसी कारण से उन्होंने अपना नाम बदल लिया। जिससे अब हम उन्हें किसी दूसरे नाम से जानने लगे हैं। ऐसा ही कुछ अब योगगुरु रामदेव के पतंजलि ग्रुप की कंपनी रूचि सोया (Ruchi Soya) के साथ भी होने जा रहा है, क्योंकि, अब कंपनी ने अपना नाम आधिकारिक तौर पर बदलने का फैसला कर लिया है।
Ruchi Soya का नाम बदलने का फैसला :
दरअसल, दो साल पहले जब अन्य कंपनियों की तरह ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) भी काफी समय तक घाटे में रही इसके बाद पतंजलि ने घाटे के बाद कर्ज के तले दिवालिया घोषित हो गई कंपनी न्यूट्रीला मेकर रुचि सोया (Ruchi Soya) को खरीद लिया था। तब से लेकर अब तक रुचि सोया कंपनी पतंजलि के साथ ही मिल कर ही काम कर रही है, लेकिन चूँकि, अब दोनों कंपनियों में ज्यादा हिस्सेदारी पतंजलि की है तो इस अधिकार से पतंजलि ने Ruchi Soya कंपनी का नाम बदलने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत अब Ruchi Soya का नाम बदल कर पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) रख दिया गया है और अब से इस कंपनी को इसी नाम से जाना जाएगा।
पतंजलि इंडस्ट्रीज का कहना :
इस मामले में जानकारी देते हुए ने सोमवार को कहा कि, कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करेगी। साथ ही कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड भी किया गया है। आपको याद दिला दें हाल ही में Ruchi Soya अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) की लिस्टिंग हुई थी जिससे कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह खुलासा तब हुआ जब Ruchi Soya ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि, 'बोर्ड मेंबर्स की रविवार को हुई बैठक में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।
कंपनी के शेयरों में दर्ज हुई बढ़त :
बताते चलें, जब की किसी कंपनी में कोई बदलाव होता है या कोई कंपनी किसी अन्य कंपनी के साथ साझेदारी करती है तो ऐसे में ज्यादातर कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज होती है। वहीं, अब जब Ruchi Soya के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलने का फैसला किया तो, इस खबर के सामने आते ही Ruchi Soya के स्टॉक प्राइस में 8% की तेजी देखने को मिली है। इस प्रकार कंपनी के शेयर सोमवार को 999 रुपये के लेवल पर जा पहुंचे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।