FPO की लिस्टिंग होते ही कर्ज मुक्त हो गई Ruchi Soya, कपंनी के लिए बना ऐतिहासिक दिन

Ruchi Soya कंपनी ने पिछले महीने 24 मार्च को अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लांच किया था। जिसकी लिस्टिंग आज हुई तो आज का दिन कपंनी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ।
FPO की लिस्टिंग होते ही कर्ज मुक्त हो गई Ruchi Soya
FPO की लिस्टिंग होते ही कर्ज मुक्त हो गई Ruchi SoyaSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Ruchi Soya FPO Price: दो साल पहले जब अन्य कंपनियों की तरह ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) भी काफी समय तक घाटे में रही, इसके बाद पतंजलि दिवालिया घोषित हो गई कंपनी न्यूट्रीला मेकर रुचि सोया (Ruchi Soya) को खरीद लिया था। तब से लेकर अब तक रुचि सोया कंपनी पतंजलि साथ ही काम कर रही है। वहीं, अब कंपनी ने पिछले महीने 24 मार्च को अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लांच किया था। जिसकी लिस्टिंग आज हुई तो आजका दिन कपंनी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ।

रुचि सोया हो गई कर्जमुक्त :

दरअसल, आज शुक्रवार 8 अप्रैल को पतंजलि प्रमोटेड ब्रांड रुचि सोया (Ruchi Soya) के FPO के शेयर की लिस्टिंग हुई है। जो कि, कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई। क्योंकि, आज शेयर लिस्टिंग के पहले दिन ही रुचि सोया का इशू प्राइस 650 से 44.41% की बढ़त दर्ज करता हुआ 938.70 पर जा पहुंचा है । योग गुरु बाबा रामदेव आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए खुद दलाल स्ट्रीट पर स्थित BSE के ऑफिस पहुंचे। इस दौरान वहां उनके साथ ही रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण, प्रबंध निदेशक राम भरत और सीईओ संजीव अस्थानाभी मौजूद रहे। बाबा रामदेव द्वारा BSE ऑफिस में घंटी बजाकर रुचि सोया के शेयरों की लिस्टिंग की शुरुआत की गई। इसके बाद आज पहले ही दिन रुचि सोया कर्जमुक्त हो गई है। आज इस बात से कंपनी को हुए मुनाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।

एक्सचेंज में लिस्टिंग :

बताते चलें, रूचि सोया कंपनी पर SBI, PNB, Union Bank, Syndicate Bank, Allahabad Bank बैंको का कर्ज था जिसे आज जो शेयरों की लिस्टिंग होते ही स्वामी रामदेव और कंपनी के अन्य लोगों के साथ पहले ही दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में सभी पांचों बैंकों के कंसोर्टियम का 2925 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया। बताते चलें, रूचि सोया कंपनी द्वारा बैंकों को किए गए इस भुगतान के बाद अब कर्ज जीरो कर कंपनी कर्ज मुक्त बन गई है। इस प्रकार आज का तारीख यानि 08 अप्रैल 2022 कंपनी के लिए ऐतिहासिक तारीख साबित हुई है। बता दें, रुचि सोया के FPO की बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज में लिस्टिंग हुई।

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा :

बताते चलें, 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब, किसी ने स्टाक एक्सचेंज में शेयरों की लिस्टिंग घंटा बजाकर की हो। हालांकि, इस दौरान सभी लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए। बता दें, कंपनी के शेयर्स आज दिन में कुल 4 करोड़ 3 लाख 71 हजार 9 सौ 23 (4,03,71,923) का कारोबार करते नजर आये। जबकि 7 अप्रैल को कारोबार बंद होने का भाव 817.75 रुपये के मुकाबले आज ओपनिंग 855 रुपये पर था। फिर 14.79% की तेजी के साथ उच्चतम भाव 938.70 तक जाकर 923.45 कीमत पर मार्केट बंद हुआ। FPO के इशू प्राइस 650 के मुकाबले 44.41% की उच्चतम तेजी देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com