राज एक्सप्रेस। भारत में पिछले कुछ महीनों में लॉकडाउन से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों के लिए एक-एक करके राहत के ऐलान कर रहा है। जिसके तहत RBI पहले ही EMI जमा करने में राहत और ब्याज दरों में कमी करने के ऐलान कर चुका है। वहीं, अब RBI ने बड़ी घोषणा करते हुए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।
RTGS सिस्टम करेगा 24 घंटे काम :
दरअसल, भारत के सभी बैंको पर नजर रखने वाले केंद्रीय बैंक RBI ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम की समय सीमा बढ़ाने का फैसला लेते हुए इसे 24 घंटे जारी रखने का ऐलान किया है। इस ऐलान से ग्राहकों को काफी राहत मिली है, यानी आने वाले कुछ ही दिनों में RTGS दिन के 24 घंटे काम करेगा। जिससे ग्राहकों को बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक के खुलने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस बारे में जानकारी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को हुई बैठक के बाद दी।
RTGS क्या है ? जानकारी के लिए बता दें, RTGS का तात्पर्य रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम से है। यानि कोई भी लेनदेन 'रियल टाइम' यानी तुरंत किया जा सकता है। RTGS के माध्यम से किए गए लेनदेन में अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है।
RBI ने लेनदेन की सीमा भी बढ़ाई :
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को हुई बैठक के बाद अन्य कई जानकारिया भी दी। उन्होंने बताया कि, 'डिजिटल भुगतान को सुरक्षित तरीके से बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है कि, UPI अथवा कार्ड के जरिए बिना संपर्क के किए जा सकने वाले भुगतान के मामलों में प्रति लेनदेन की सीमा को एक जनवरी 2021 से दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जाए। यह ग्राहकों की इच्छा पर निर्भर करेगा। इससे संबंधित परिचालन के दिशानिर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।'
वर्तमान में RTGS सिस्टम की लेनदेन की सीमा और टाइमिंग :
बताते चलें, RBI ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेनदेन की सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें, वर्तमान समय में RBI के फैसले से पहले तक RTGS के तहत न्यूनतम ट्रांसफर की सीमा दो लाख रुपये है। जबकि, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा वर्तमान में RTGS सिस्टम की टाइमिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की है। जबकि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंक की छुट्टी रहने पर यह सुविधा भी बंद रहती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।