RIL ने 43वीं 'AGM' के दौरान पेश की नई डिवाइस 'Jio Glass'

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान कई बड़े-बड़े ऐलान किए। इन्हीं ऐलानों के तहत कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली डिवाइस Jio Glass की भी पेशकश की है।
RIL launched new device Jio Glass
RIL launched new device Jio GlassSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जैसा की सभी जानते हैं कल मुकेश अंबानी के सामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की गई थी। इस दौरान कंपनी ने कई बड़े-बड़े ऐलान किए। इन्हीं ऐलानों के तहत कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इनोवेशन एक डिवाइस की भी पेशकश की है। जिसका नाम Jio Glass है।

क्या है Jio Glass :

दरअसल, इस AGM के दौरान मुकेश अंबानी के बेटे ने कंपनी के नए प्रोजेक्ट 'Jio Glass' के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, यह मात्र 75 ग्राम वजन वाली चश्मे जैसी दिखने वाली एक डिवाइस है। jio की मिक्स्ड रिएलटी सर्विस के तहत तैयार किया गया है। इसलिए ये डिवाइस मिक्स रियल्टी से जुड़ी सर्विसेज देगी । इससे सिंगल केबल से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही इसमें 25 ऐप्स होंगे, जो AR टेक्नोलॉजी वाली वीडियो मीटिंग में मदद करेगी। सरल शब्दों में समझे तो, यह चश्मे जैसा दिखने वाला Jio Glass की 3D वीडियो कॉलिंग करने में मदद करेगा।

क्लास रूम बदलेगा वर्चुअल रुम में :

कंपनी ने इसकी लांचिंग के इसके फायदे के बारे में बताते हुए कहा था कि, इस Jio Glass डिवाइस की मदद से स्टूडेंट्स को रोचक तरीके से पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि, Jio Glass के द्वारा नार्मल क्लास रूम को 3D वर्चुअल रुम में बदला जा सकता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में रियल टाइम पर जियो मिक्सड रिएल्टी क्लाउड के माध्यम से होलिस्टिक क्लास दर्ज कराई जा सकेगी। बता दें, यह डिवाइस दिखने में जितनी सिम्प्ल है उतनी ही ज्यादा काम की है। इस की मदद से स्टूडेंट को जियोग्राफी और इतिहास जैसे बोरिंग सब्जेक्ट को 3D ग्राफिक्स विजुअल्स तरफ से 3D मोड में पढ़ा कर रोचक बनाया जा सकेगा।

कटिंग एज टेक्नोलॉजी :

कंपनी ने Jio Glass निर्मित करने में कटिंग एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से कंपनी यूजर्स को बेस्ट क्लास मिक्स्ड रिएल्टी सर्विस प्रदान करेगी। कंपनी ने Jio Glass में खास फीचर्स के तौर पर इसके वायरलेस तरीके से कनेक्ट करने का फीचर जोड़ा है। साथ ही इसमें एक बार इंटरनेट कनेक्ट कर दिया जाये तो, इसे लगाकर 3D वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। Jio कंपनी ने Jio Glass में विजुअल्स के लिए शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें खास ऑडियो सिस्टम को सपोर्ट दिया है।

Jio Glass देगा 25 ऐप को सपोर्ट :

बताते चलें, यह Jio Glass प्री-इंस्टाल 25 ऐप को सपोर्ट करेगा। गौरतलब है कि, इस कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस और वर्क फ्रम होम बहुत ही चलन में है और कंपनी ने अपनी यह नई डिवाइस इसी को ध्यान में रखते हुए ही लांच की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए भी Jio Glass काफी अच्छा अनुभव देगी। हालांकि, रिलायंस जियो द्वारा फिलहाल Jio Glass के टेक्निकल पार्ट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com