राज एक्सप्रेस। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही या दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार उन्हें इस साल काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है। पूरा भारत जानता था कि, उनकी कंपनी को बीते साल कोरोना काल के दौरान भी काफी मुनाफा हुआ था। कंपनी ने लाभ का ज्यादातर भाग अपने Jio प्लेटफॉर्म के जरिये कमाया है। हालांकि, कोरोना काल के बीच में कंपनी को हल्का फुल्का नुकसान भी उठाना पड़ा था।
Reliance Industries का मुनाफा :
दरअसल, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही केआंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42% बढ़ा है। इस बढ़त के बाद मुनाफा बढ़कर 18,549 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,101 करोड़ रुपये रहा था और दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 55% बढ़कर 1,91,271 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।
Reliance Jio का नेट प्रॉफिट :
दिसंबर तिमाही के दौरान मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) का नेट प्रॉफिट 10% बढ़ने के बाद मुनाफे का आंकड़ा 3,615 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 3,291 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, Reliance कंपनी को हुआ ये मुनाफा ऑयल टु केमिकल और रिटेल बिजनस के शानदार प्रदर्शनके चलते हुआ है।
कंपनी का रेवेन्यू :
बताते चलें, कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही में 1.23 लाख करोड़ रुपये रहा था और कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,680 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा था।
Reliance Retail का मुनाफा :
बताते चलें, दिसंबर तिमाही के दौरान Reliance Jio Infocom का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 5% बढ़कर 19,347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,492 करोड़ रुपये था। जबकि बीते साल के अंत में Reliance Retail के बिजनेस में भी तेजी से बढ़त दर्ज की गई है। इस दौरान कंपनी के रिटेल सेगमेंट का रेवेन्यू 52% बढ़कर 57,717 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस तिमाही के दौरान Reliance को अपनी शेल गैस एसेट्स की बिक्री से भी 2,872 करोड़ रुपये मिले।
मुकेश अंबानी का कहना :
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि, 'Reliance ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। हमने अपने सभी व्यवसायों के मजबूत योगदान के साथ रिकॉर्ड ऑपरेटिंग रिजल्ट्स दिए हैं। त्योहारों के मौसम और तालाबंदी में ढील की वजह से खपत में मजबूत वृद्धि के साथ रिटेल बिजनेस की गतिविधि सामान्य हो गई है। हमारे डिजिटल सेवा व्यवसाय ने भी व्यापक, टिकाऊ और लाभदायक बढ़ोतरी दर्ज की है।'
कंपनी ने बताया :
Reliance Industries ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जानकारी देते हुए एक बयान में बताया है कि, 'चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 41.5 प्रतिशत बढ़ा और इस दौरान तेल, खुदरा तथा दूरसंचार व्यवसायों का प्रदर्शन अच्छा रहा। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18,549 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 13,101 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 1.28 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.91 लाख करोड़ रुपये हो गई।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।